गुजरात से पीएम मोदी ने विपक्ष पर कसा तंज, कहा- ‘सपने पूरे होने से कुछ लोग गुस्से में’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर है. सुबह राजस्थान में के सीकर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसके बाद वह गुजरात के राजकोट पहुंचें और दोपहर करीब सवा तीन बजे राजकोट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया.
PM Modi In Gujarat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर है. सुबह राजस्थान में के सीकर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसके बाद वह गुजरात के राजकोट पहुंचें और दोपहर करीब सवा तीन बजे प्रधानमंत्री ने राजकोट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन और अवलोकन किया. शाम करीब सवा चार बजे प्रधानमंत्री राजकोट के रेसकोर्स मैदान में 860 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और सभी को संबोधित भी किया.
#WATCH | Gujarat: "Now when the nation is moving forward, some people are not liking it…they are upset* with the fact that dreams of people are getting accomplished, that's why these corrupts and dynasts have changed the name of their group. Faces, sins, habits, all are the… pic.twitter.com/ACajw3xMoa
— ANI (@ANI) July 27, 2023
‘विपक्षी दल गुस्से में’, PM Modi ने कसा तंज
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी दल गुस्से में हैं क्योंकि उन्हें देश के आम लोगों के सपने पूरे होते दिख रहे हैं. मोदी ने राजकोट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद कहा कि उनकी सरकार ने महंगाई को नियंत्रण में रखने के लिए कड़ी मेहनत की है. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जो लोग देश के लोगों को (विकास के लिए) प्यासा रखते थे, जिन्हें लोगों की आकांक्षाओं और अपेक्षाओं की कोई चिंता नहीं थी, वे क्रोधित हैं क्योंकि वे देख सकते हैं कि देश के लोगों के सपने पूरे हो रहे हैं.’
#WATCH | Gujarat: When I was the Gujarat CM, I said that Gujarat is becoming mini Japan but at that time so many people made fun of me, but today, you (people) have accomplished it…": PM Modi in Rajkot pic.twitter.com/VCydnNbMw0
— ANI (@ANI) July 27, 2023
‘सुशासन की गारंटी के साथ सत्ता में आए’
मोदी ने ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) बनाने वाले विपक्षी दलों के स्पष्ट संदर्भ में कहा, ‘आज इन भ्रष्ट और वंशवादी लोगों ने अपनी जमात का नाम बदल दिया है; चेहरे पुराने हैं, लेकिन व्यवहार वही है और लक्ष्य भी वही है.’ उन्होंने कहा, ‘हम सुशासन की गारंटी के साथ सत्ता में आए थे और पिछले नौ वर्षों में हमने ऐसा करके दिखाया है.’ आगे पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यदि पहले की सरकार ही होती तो लोग मोबाइल (फोन) के बिल के रूप में प्रति माह छह हजार रुपये का भुगतान कर रहे होते.
#WATCH | "My thoughts are with those families who had to suffer losses due to natural disasters like cyclone and flood…state govt and people together faced this challenges…state govt is doing everything possible to bring back normalcy and the centre is providing all the help… pic.twitter.com/gTsib3xclf
— ANI (@ANI) July 27, 2023
‘महंगाई पर नियंत्रण नहीं किया होता तो कीमतें आसमान छू रही होतीं’
साथ ही उन्होंने कहा कि यदि हमारी सरकार ने महंगाई पर नियंत्रण नहीं किया होता तो कीमतें आसमान छू रही होतीं. लेकिन हमारी सरकार सुशासन उपलब्ध कराने की गारंटी के साथ सत्ता में आए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि राजकोट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा एक ‘पावरहाउस’ है जो क्षेत्र के विकास को गति देगा. बता दें कि गुजरात के राजकोट में प्रधानमंत्री एक नए अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन किया. इस ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे को 2,500 एकड़ से अधिक के कुल भूमि क्षेत्र में और 1400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है.
आठवें और नौवें चरण सहित विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन
मंच से प्रधानमंत्री ने सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई (एसएयूएनआई) योजना के आठवें और नौवें चरण सहित विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. एसएयूएनआई योजना के तहत हाल में पूरे किए गए पैकेज के जरिये 95 गांवों में 52,398 एकड़ सिंचित भूमि को पानी और गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में लगभग 98,000 लोगों को पीने योग्य पानी उपलब्ध कराया जाएगा.
बहु-स्तरीय फ्लाईओवर, एक जलशोधन संयंत्र और एक पुस्तकालय शामिल
अन्य परियोजनाओं में एक बहु-स्तरीय फ्लाईओवर, एक जलशोधन संयंत्र और 33,000 से अधिक पुस्तकों वाला एक पुस्तकालय शामिल है. सभा को संबोधित करने से पहले, मोदी ने दोपहर के समय राजकोट शहर के निकट एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया. उन्होंने अक्टूबर, 2017 में राजकोट शहर के निकट हीरासर गांव में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का शिलान्यास किया था.
राज्य का पहला ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, यह राज्य का पहला ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा है और इसे 1,405 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. इसमें कहा गया कि राजकोट से लगभग 30 किलोमीटर दूर हीरासर गांव में स्थित हवाई अड्डा परिसर 1,025.50 हेक्टेयर (2,534 एकड़) क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसमें से भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण ने 1,500 एकड़ क्षेत्र में हवाई अड्डे का निर्माण किया है. विज्ञप्ति के अनुसार, इसमें 3,040 मीटर (3.04 किलोमीटर) लंबा और 45 मीटर चौड़ा रनवे है जहां 14 विमान खड़े किए जा सकते हैं. कार्यक्रम में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य मौजूद थे.