पीएम मोदी ने किया मध्य प्रदेश में सौर ऊर्जा परियोजना का उद्घाटन, कहा- दिल्ली मेट्रो को रीवा परियोजना से मिलेगी बिजली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के रीवा में 750 मेगवॉट की सौर ऊर्जा परियोजना का उद्घाटन किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के रीवा में 750 मेगवॉट की सौर ऊर्जा परियोजना का उद्घाटन किया. इस परियोजना के उद्घाटन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई मंत्रियों ने भाग लिया. इस अवसर पर उन्होंने सौर उर्जा के खूबियों का बखान करते हुए कहा कि सौर ऊर्जा के मामले में भारत शीर्ष के पांच राष्ट्रों में शामिल है. भारत को अक्षय ऊर्जा के सबसे आकर्षक बाजार के रूप में देखा जाता है.
उन्होंने आगे कहा कि सौर ऊर्जा भरोसेमंद, स्वच्छ और सुरक्षित, भारत में मध्य प्रदेश स्वच्छ और सस्ती ऊर्जा के प्रमुख केंद्र के रूप में उभरेगा और दिल्ली मेट्रो को रीवा सौर परियोजना से बिजली मिलेगी. पीएम मोदी ने कोरोना पर भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए भारतीय सतर्क, सुरक्षित और स्वस्थ रहें.