PM मोदी ने नैनो यूरिया प्लांट का किया उद्घाटन, बोले- मॉडल कॉपरेटिव गांव की दिशा में आगे बढ़ रहा देश
PM Modi Gujarat Visit: गुजरात पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गांधीनगर में आत्मनिर्भर कृषि के लिए देश के पहले नैनो यूरिया प्लांट का उद्घाटन करते हुए कहा, अब यूरिया की एक बोरी की जितनी ताकत है, वो एक बोतल में समाहित है.
PM Modi Gujarat Visit: गुजरात पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गांधीनगर में ‘सहकार से समृद्धि’ पर विभिन्न सहकारी संस्थानों के नेताओं के एक सेमिनार को संबोधित करने और इफको, कलोल में निर्मित नैनो यूरिया संयंत्र के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर कृषि के लिए देश के पहले नैनो यूरिया प्लांट का उद्घाटन करते हुए कहा, मैं विशेष आनंद की अनुभूति कर रहा हूं. अब यूरिया की एक बोरी की जितनी ताकत है, वो एक बोतल में समाहित है.
नैनो यूरिया की करीब आधा लीटर बोतल किसान की जरूरत को करेगा पूरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नैनो यूरिया की करीब आधा लीटर बोतल, किसान की एक बोरी यूरिया की जरूरत को पूरा करेगी. पीएम मोदी ने कहा कि सहकार, गांव के स्वाबलंबन का बहुत बड़ा माध्यम है और इसमें आत्मनिर्भर भारत की ऊर्जा है. आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए गांव का आत्मनिर्भर होना बहुत आवश्यक है, इसलिए पूज्य बापू और सरदार साहब ने जो रास्ता हमें दिखाया उसके अनुसार हम मॉडल कॉपरेटिव गांव की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.
Gujarat | Prime Minister Narendra Modi inaugurates the Nano Urea (Liquid) Plant constructed at IFFCO, Kalol, at 'Sahakar Se Samriddhi' programme in Gandhinagar. pic.twitter.com/MNDdbIZtIF
— ANI (@ANI) May 28, 2022
यूरिया के एक बैग पर 3,200 रुपये का भार वहन करती है सरकार
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में सरकार बनने के बाद हमने यूरिया की शत-प्रतिशत नीम कोटिंग का काम किया. इससे देश के किसानों को पर्याप्त यूरिया मिलना सुनिश्चत हुआ. साथ ही हमने यूपी, बिहार, झारखंड, ओडिशा और तेलंगाना में 5 बंद पड़े खाद कारखानों को फिर चालू करने का काम शुरू किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत विदेशों से जो यूरिया मंगाता है, इसमें यूरिया का 50 किलो का एक बैग 3,500 रुपये का पड़ता है, लेकिन देश में किसान को वही यूरिया का बैग सिर्फ 300 रुपये का दिया जाता है. यानी यूरिया के एक बैग पर हमारी सरकार 3,200 रुपये का भार वहन करती है.
पिछले साल किसानों को 1.60 लाख करोड़ की सब्सिडी फर्टिलाइजर में दी गई
गांधीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में साथ ही कहा कि भारत के किसान को दिक्कत न हो इसके लिए केंद्र सरकार ने पिछले साल 1.60 लाख करोड़ रुपये की सब्सिडी फर्टिलाइजर में दी है. किसानों को मिलने वाली ये राहत इस साल 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा होने वाली है.