New Container Terminal: पीएम मोदी ने तूतीकोरिन कंटेनर टर्मिनल का किया उद्घाटन, बताया- मरीन इंफ्रास्ट्रक्चर का नया सितारा

New Container Terminal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीओ चिदंबरनार बंदरगाह पर नए तूतीकोरिन अंतर्राष्ट्रीय कंटेनर टर्मिनल का सोमवार को उद्घाटन किया.

By ArbindKumar Mishra | September 16, 2024 3:45 PM
an image

New Container Terminal: कंटेनर टर्मिनल के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में कहा, यह टर्मिनल भारत के मरीन इंफ्रास्ट्रक्चर का नया सितारा है. इस नए टर्मिनल से वीओ चिदंबरनार पोर्ट के सामर्थ्य में भी विस्तार होगा. मैं इसके लिए तमिलनाडु के लोगों को बधाई देता हूं.

New Container Terminal: नए टर्मिनल में 40% कर्मचारी महिलाएं होंगी

तमिलनाडु के थूथुकुडी बंदरगाह का दौरा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मुझे याद है कि 2 साल पहले मुझे वीओसी पोर्ट (वीओ चिदंबरनार पोर्ट) से संबंधित कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने का अवसर मिला था. उस समय इस बंदरगाह की कार्गो हैंडलिंग क्षमता बढ़ाने के लिए कई कार्य शुरू किए गए थे. जब मैं इस साल फरवरी में थूथुकुडी आया था, तो बंदरगाह से संबंधित कई कार्य शुरू किए गए थे. इन कार्यों को तेजी से पूरा होते देखकर मेरी खुशी दोगुनी हो जाती है. मुझे खुशी है कि इस नए टर्मिनल में 40% कर्मचारी महिलाएं होंगी. इस प्रकार, यह टर्मिनल समुद्री क्षेत्र में महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास का भी प्रतीक बनेगा.

तमिलनाडु के बंदरगाहों ने देश की अर्थव्यवस्था के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, तमिलनाडु के बंदरगाहों ने देश की अर्थव्यवस्था के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. यहां बंदरगाह अवसंरचना में 3 प्रमुख बंदरगाह और 17 गैर-प्रमुख बंदरगाह शामिल हैं. इस क्षमता के कारण, आज तमिलनाडु समुद्री व्यापार नेटवर्क का एक प्रमुख केंद्र है. बंदरगाह आधारित विकास के मिशन को गति देने के लिए, हम बाहरी हार्बर कंटेनर टर्मिनल विकसित कर रहे हैं. इस पर 7000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया जा रहा है. हम वीओसी. पोर्ट (वीओ चिदंबरनार पोर्ट) की क्षमता को भी लगातार बढ़ा रहे हैं.

Exit mobile version