कोरोना संक्रमण से निपटने में अब अमेरिका भी भारत की मदद करेगा. अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने पीएम मोदी से की फोन पर बातचीत. इस बातचीत के दौरान उन्होंने भरोसा दिया कि अमेरिका भारत के साथ कोरोना के साथ की जंग में साथ खड़ा है.
Vice President Harris called Prime Minister Modi, it was positive & warm conversation. PM Modi thanked VP Harris for assurance of vaccine supply to India. PM also appreciated support & solidarity from the US govt: Ambassador of India to the US, Taranjit Singh Sandhu to ANI pic.twitter.com/GFDESojgDV
— ANI (@ANI) June 4, 2021
अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने दोनों की बातचीत का जिक्र किया और बताया कि अमेरिका की उप राष्ट्रपति हैरिश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की यह बेहद सकारात्मक रही. पीएम मोदी ने वैक्सीन सप्लाई के लिए उनका आभार व्यक्त किया और बताया कि अमेरिका के साथ उनका सहयोग और एकता बना रहेगा.
उन्होंने कहा, इन दोनों ने भारत और अमेरिका के आपसी सहयोग को बढ़ाने और वैक्सीन, विश्व स्वास्थ्य और दुनिया की अर्थव्यस्था पर भी चर्चा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमला हैरिस को भारत आने का न्यौता दिया.
Also Read: मध्यप्रदेश में 3000 डॉक्टरों ने दे दिया सामूहिक इस्तीफा कहा, सुप्रीम कोर्ट में रखेंगे अपनी बात
अमेरिका ने दुनिया के कई देशों को 2.5 करोड़ वैक्सीन (Vaccine) देने का ऐलान किया है. इसी के तहत भारत को भी सहयोग कर रहा है. यह उम्मीद की जा रही है. भारत को अमेरिका के तऱफ से मिलने वाली वैक्सीन की पहली खेप एक जून में मिल जायेगी.
कमला हैरिस भारतीय मूल की है जब उन्होंने उप राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी की थी तो भारत में उनकी दावेदारी को लेकर अलग ही माहौल था. उनके पुस्तैनी गांव में उनकी जीत के लिए प्रार्थना की गयी थी.
उनकी जीत के बाद भारत में भी खुशी की लहर थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भारत आने का न्यौता दिया है साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि कोरोना संक्रमण के बाद जैसे ही हालात साधारण होते हैं तब आप भारत आयें.