20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को दिया भारत आने का न्यौता, टीएस संधू ने बताया किन किन मुद्दों पर हुई बातचीत

अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने दोनों की बातचीत का जिक्र किया और बताया कि अमेरिका की उप राष्ट्रपति हैरिश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की यह बेहद सकारात्मक रही. पीएम मोदी ने वैक्सीन सप्लाई के लिए उनका आभार व्यक्त किया और बताया कि अमेरिका के साथ उनका सहयोग और एकता बना रहेगा.

कोरोना संक्रमण से निपटने में अब अमेरिका भी भारत की मदद करेगा. अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने पीएम मोदी से की फोन पर बातचीत. इस बातचीत के दौरान उन्होंने भरोसा दिया कि अमेरिका भारत के साथ कोरोना के साथ की जंग में साथ खड़ा है.

अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने दोनों की बातचीत का जिक्र किया और बताया कि अमेरिका की उप राष्ट्रपति हैरिश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की यह बेहद सकारात्मक रही. पीएम मोदी ने वैक्सीन सप्लाई के लिए उनका आभार व्यक्त किया और बताया कि अमेरिका के साथ उनका सहयोग और एकता बना रहेगा.

उन्होंने कहा, इन दोनों ने भारत और अमेरिका के आपसी सहयोग को बढ़ाने और वैक्सीन, विश्व स्वास्थ्य और दुनिया की अर्थव्यस्था पर भी चर्चा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमला हैरिस को भारत आने का न्यौता दिया.

Also Read: मध्यप्रदेश में 3000 डॉक्टरों ने दे दिया सामूहिक इस्तीफा कहा, सुप्रीम कोर्ट में रखेंगे अपनी बात

अमेरिका ने दुनिया के कई देशों को 2.5 करोड़ वैक्सीन (Vaccine) देने का ऐलान किया है. इसी के तहत भारत को भी सहयोग कर रहा है. यह उम्मीद की जा रही है. भारत को अमेरिका के तऱफ से मिलने वाली वैक्सीन की पहली खेप एक जून में मिल जायेगी.

कमला हैरिस भारतीय मूल की है जब उन्होंने उप राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी की थी तो भारत में उनकी दावेदारी को लेकर अलग ही माहौल था. उनके पुस्तैनी गांव में उनकी जीत के लिए प्रार्थना की गयी थी.

Also Read: New Vaccine In India : अगस्त से मिलेगी बायोलॉजिकल ई की वैक्सीन, जानें क्यों बड़ा दांव लगा रही है सरकार- दिया 1500 करोड़ एडवांस

उनकी जीत के बाद भारत में भी खुशी की लहर थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भारत आने का न्यौता दिया है साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि कोरोना संक्रमण के बाद जैसे ही हालात साधारण होते हैं तब आप भारत आयें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें