चीन और अदाणी का नाम लेने से डरते हैं पीएम मोदी, केन्द्र सरकार पर एक बार फिर बरसे AIMIM प्रमुख ओवैसी
ओवैसी ने कहा कि प्रेस की आजादी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि प्रेस केवल सत्तारूढ़ दल की प्रशंसा करने वाली खबरें दिखाएगा और सरकार की आलोचना करने वाली खबरों को नजरअंदाज करेगा तो यह लोकतंत्र को कमजोर करेगा. गुजरात में जो हुआ उससे कौन इनकार कर सकता है.
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख ओवैसी ने एक बार फिर केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि एक रिपोर्ट आने के बाद भारत की एक बड़ी शख्सियत अदाणी की 40 फीसदी दौलत खत्म हो गई. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सुप्रीम कोर्ट का बहाना बना रहे हैं. हम सोचते थे कि पीएम मोदी चीन का नाम लेने से डरते हैं लेकिन अब वह अदाणी का नाम लेने से भी डरते हैं.
A big personality in India (Adani) lost 40% of wealth after report from Hindenburg. They're (Modi govt) making an excuse of Supreme Court. We used to think that PM Modi was scared of taking name of China but now he's also scared of taking his (Adani's) name: AIMIM chief Owaisi pic.twitter.com/QHEV8iOBY4
— ANI (@ANI) February 15, 2023
केन्द्र सरकार पर बरसे ओवैसी: यह पहला मौका नहीं है जब ओवैसी ने बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के खिलाफ बोला है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से ही ओवैसी लगातार केन्द्र सरकार के खिलाफ मुखर हैं. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इससे पहले अदाणी मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर तीखा हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि अगर हिंडनबर्ग भारत में होता तो उसे यूएपीए (UAPA) का सामना करना पड़ता.
कमजोर हो रहा है लोकतंत्र-ओवैसी: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख ओवैसी ने बीबीसी पर इनकम टैक्स के सर्वे को लेकर भी केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रेस की आजादी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि प्रेस केवल सत्तारूढ़ दल की प्रशंसा करने वाली खबरें दिखाएगा और सरकार की आलोचना करने वाली खबरों को नजरअंदाज करेगा तो यह लोकतंत्र को कमजोर करेगा. गुजरात में जो हुआ उससे कौन इनकार कर सकता है. आज छापेमारी की जा रही है.
There should be freedom of press. If press will only show news praising the ruling party and will ignore the news critical of the govt then it'll weaken democracy. Who can deny what happened in Gujarat…Today raids are being conducted: AIMIM chief on I-T raids on BBC in India pic.twitter.com/0N0Vjl2Ho0
— ANI (@ANI) February 15, 2023
Also Read: आयकर सर्वे के बाद बीबीसी ऑफिस के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा, आईटीबीपी के जवान किए गए तैनात
गौरतलब है कि बीबीसी के दिल्ली स्थित दफ्तर पर आज यानी बुधवार को भी आयकर विभाग की ओर सर्वे किया गया. इससे पहले मंगलवार को कथित तौर पर टैक्स चोरी की जांच के लिए आई की टीम ने दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के कार्यालयों में सर्वे ऑपरेशन चलाया था. वहीं सर्वे के दौरान दिल्ली के केजी मार्ग स्थित बीबीसी कार्यालय के बाहर आईटीबीपी के जवान तैनात किये गये.