ग्लोबल लीडर्स सर्वे में पीएम मोदी का बजा डंका, बाइडेन-सुनक समेत कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे दुनिया में नंबर वन
ग्लोबल लीडर्स सर्वे: पीएम मोदी ने दुनिया के कई देशों के दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ दिया है. इन नेताओं में अमेरिका के राष्ट्रपति और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री भी शामिल हैं, जो लोकप्रियता के मामले में पीएम मोदी से पिछड़ गये हैं.
ग्लोबल लीडर्स सर्वे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के नंबर वन नेता है. उनकी लोकप्रियता दुनिया में सबसे ज्यादा है. पीएम मोदी का डंका भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बज रहा है. उनकी लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. यह बात बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट के एक सर्वे में आयी है, जहां पीएम मोदी ने दुनिया के कई देशों के दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ दिया है. इन नेताओं में अमेरिका के राष्ट्रपति और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री भी शामिल हैं, जो लोकप्रियता के मामले में पीएम मोदी से पिछड़ गये हैं.
नंबर वन पर हैं पीएम मोदी: गौरतलब है कि बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से कुछ दिन पहले कराये गये सर्वे के बाद दुनिया के नेताओं को रेटिंग दी गई है. इस सर्वे में सभी ने पीएम मोदी को दुनिया का सबसे प्रभावशाली नेता माना है. वहीं पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर पर मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर हैं. इस सर्वे में संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और यूनाइटेड किंगडम के पीएम ऋषि सनक समेत दुनिया के 22 देशों के नेताओं को शामिल किया गया था.
पीएम मोदी की 78 फीसदी है अप्रूवल रेटिंग: बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी मॉर्निंग कंसल्टकी रेटिंग में पीएम मोदी की रेटिंग दुनिया में सबसे ज्यादा है. इस लिस्ट में पीएम मोदी को 78 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग मिली है. उनके आसपास भी दुनिया का कोई नेता नहीं टिकता. दूसरे नंबर पर रहे मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर की अप्रूवल रेटिंग 68 फीसदी है. वहीं, तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पीएम ल्बानीज हैं, उनकी रेटिंग 58 फीसदी है. जबकि, चौथे नंबर पर 52 फीसदी रेटिंग के साथ इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी हैं.
Global Leader Approval: *Among all adults
Modi: 78%
López Obrador: 68%
Albanese: 58%
Meloni: 52%
Lula da Silva: 50%
Biden: 40%
Trudeau: 40%
Sánchez: 36%
Scholz: 32%
Sunak: 30%
Macron: 29%
Yoon: 23%
Kishida: 21%
*Updated 01/31/23https://t.co/Z31xNcDhTg pic.twitter.com/rxahbUCB0x— Morning Consult (@MorningConsult) February 2, 2023