23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi Karnataka Visit: मैसूर में बोले पीएम मोदी, दिव्यांग साथियों की दूसरों पर निर्भरता होगी कम

PM Modi Karnataka Visit: पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय करेंसी और सिक्कों में दिव्यांगों की सुविधा के लिए नए फीचर जोड़े गए हैं. साथ ही देश भर में दिव्यांगों की पढ़ाई से जुड़े कोर्स को अधिक समृद्ध किया जा रहा है.

PM Modi Karnataka Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मैसूर में कहा कि हमारी सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि हमारे दिव्यांग साथियों की दूसरों पर निर्भरता कम से कम हो. उन्होंने कहा कि इसी के मद्देनजर हमारी करेंसी और सिक्कों में दिव्यांगों की सुविधा के लिए नए फीचर जोड़े गए हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश भर में दिव्यांगों की पढ़ाई से जुड़े कोर्स को अधिक समृद्ध किया जा रहा है.

कर्नाटक को लेकर पीएम मोदी ने कही ये बात

मैसूर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि इस धरती ने नलवाडी कृष्णा वोडेयार, सर एम विश्वेश्वरैया, राष्ट्रकवि कुवेंपु जैसे अनेक महान व्यक्तित्व देश को दिए हैं. ऐसे व्यक्तित्वों का भारत की विरासत एवं विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक राज्य देश के उन राज्यों में से एक है, जहां देश की आर्थिक और आध्यात्मिक संपन्नता दोनों के दर्शन एक साथ होते हैं. उन्होंने कहा कि अपनी पुरातन संस्कृति को समृद्ध करते हुए हम कैसे 21वीं सदी के संकल्पों को सिद्ध कर सकते हैं और कर्नाटक (Karnataka News) इसका एक उत्तम उदाहरण है.


स्टार्टअप और पीएम किसान सम्मान निधि का भी किया जिक्र

पीएम मोदी ने साथ ही कहा कि बीते आठ वर्षों में हमारी सरकार ने जो योजनाएं बनाईं, उनमें इस भावना को प्राथमिकता दी गई कि वो समाज के सभी वर्गों, सभी क्षेत्रों को छूएं और उन तक पहुंचें. उन्होंने कहा कि एक तरफ हमने स्टार्ट अप पॉलिसी (Start Up India) के तहत युवाओं को इंसेंटिव दिए, तो वहीं किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का पैसा भी दे रहे हैं.

Also Read: Election Commission: निर्वाचन आयोग की सूची से हटाए गए पंजीकृत गैरमान्यता प्राप्त 111 दल, जानें पूरा मामला

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें