पीएम मोदी ने तमिलनाडु के किसानों की तारीफ की, कहा- रिकॉर्ड उत्पादन काबिले तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) ने अर्जुन मेन बैटल टैंक(एमके-1ए) (Arjun Tank) के मॉडल को सेना प्रमुख जनरल एम.एम. नरवणे को सौंप दिया है. पीएम मोदी ने तमिलनाडु के किसानों की तारीफ की है. pm modi, kisan andolan ,tamil nadu ,kerala visit, arjun tank,assembly election updates ,Pulwama Attack ,chunav 2021

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2021 1:17 PM
an image
  • अर्जुन मेन बैटल टैंक(एमके-1ए) के मॉडल को सेना प्रमुख जनरल एम.एम. नरवणे को सौंपा गया

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की किसानों की तारीफ

  • पीएम मोदी दो राज्य तमिलनाडु और केरल के दौरे पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) ने अर्जुन मेन बैटल टैंक(एमके-1ए) के मॉडल को सेना प्रमुख जनरल एम.एम. नरवणे को सौंप दिया है. आपको बता दें कि आज पीएम मोदी दो राज्य तमिलनाडु और केरल के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु की राजधानी चन्नई में देश के मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन (Arjun Tank) राष्ट्र को समर्पित कर दिया है. इस मौके पर उन्होंने दो साल पहले पुलवामा में हुए आतंकी हमले का जिक्र किया.

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि पुलवामा पर दो साल पहले आतंकियों ने हमला किया था. हम उस हमले में जान गंवाने वाले अपने सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं, हमें अपने सुरक्षा बलों पर गर्व है. उनकी बहादुरी पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी.

Also Read: पुलवामा हमले की बरसी पर PM मोदी ने सेना को सौंपा हंटर किलर Arjun Tank, जानिए क्या हैं इसकी खूबियां

कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं रिकॉर्ड खाद्यान्न उत्पादन और जल संसाधनों के अच्छे उपयोग के लिए तमिलनाडु के किसानों की सराहना करता हूं. उन्होंने कहा कि चेन्नई मेट्रो का तेज़ी से विकास हो रहा है, इस साल के बजट में इस प्रोजेक्ट के दूसरे चरण के लिए 63,000 करोड़ से ज़्यादा रुपये आवंटित किए गए हैं. आज चेन्नई से हम ई-इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट शुरू कर रहे हैं, ये प्रोजेक्ट इनोवेशन और स्वदेशी विकास के प्रतीक हैं। इनसे तमिलनाडु का और विकास होगा.

कार्यक्रम की खास बातें…

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईआईटी मद्रास के डिस्कवरी कैंपस की आधारशिला रखी. यह कैंपस चेन्नई के पास थय्युर में बनाया जाएगा. पहले चरण में 2 लाख वर्ग मीटर से अधिक एरिया में बनने वाले इस कैंपस के निर्माण में 1000 करोड़ रुपये की लागत आएगी

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रैंड एनीकट नहर प्रणाली के विस्तार, नवीनीकरण और आधुनिकीकरण की आधारशिला रखी. इस नहर का आधुनिकीकरण 2,640 करोड़ रुपये की लागत से होगा, जिससे नहरों में जल वहन करने की क्षमता बढ़ेगी.

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई में 293.40 करोड़ रुपये की लागत से तैयार ‘चेन्नई बीच और अट्टिपट्टु’ के बीच चौथी रेलवे लाइन का उद्घाटन किया.

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई में मेट्रो रेल फेज़-1 एक्सटेंशन का उद्घाटन किया और वाशरमेनपेट से विम्को नगर तक यात्री सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Posted By : Amitabh Kumar

Exit mobile version