PM Modi Kuwait Visit : कुवैत रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा- दोनों देशों के संबंध होंगे और मजबूत

PM Modi Kuwait Visit : कुवैत रवाना होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस दौरे से दोनों देशों के संबंध में और मजबूती आएगी.

By Amitabh Kumar | December 21, 2024 10:14 AM
an image

PM Modi Kuwait Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को कुवैत रवाना हो चुके हैं. अपने दौरे से पहले मोदी ने कहा कि हम कुवैत के साथ ऐतिहासिक संबंधों को बहुत महत्व देते हैं. भारत और कुवैत न केवल व्यापार और ऊर्जा के क्षेत्रों में मजबूत साझेदार हैं, बल्कि पश्चिम एशिया में शांति, सुरक्षा और स्थिरता में भी उनका साझा हित है. मुझे विश्वास है कि कुवैत की मेरी यात्रा दोनों देशों के लोगों के बीच मित्रता के विशेष संबंधों को और मजबूत करेगी.

चार दशक से अधिक समय में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है. आखिरी बार भारतीय प्रधानमंत्री 43 साल पहले कुवैत के दौरे पर गया था. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी 1981 में कुवैत के दौरे पर पहुंचीं थीं. तत्कालीन उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी 2009 में इस पश्चिम एशियाई देश के दौरे पर पहुंचे थे.

Read Also : PM Modi Kuwait Visit : कभी कुवैत और भारत के बीच होता था घोड़ों का व्यापार, लकड़ी लेकर पहुंचते थे व्यापारी

पीएम मोदी के दौरे का पूरा कार्यक्रम क्या है? जानें

  1. दो दिवसीय यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत के टॉप लीडर्स से मुलाकात करेंगे. वे कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर कुवैत जा रहे हैं.
  2. पीएम मोदी कुवैती क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री से भी बातचीत करेंगे.
  3. दोनों देशों के बीच होन वाली बैठकों में व्यापार, इनवेस्टमेंट, एनर्जी, कल्चर जैसे क्षेत्रों में संबंधों की समीक्षा की जा सकती है.
  4. प्रधानमंत्री मोदी भारतीय ब्लू-कॉलर श्रमिकों के एक श्रमिक शिविर का भी दौरा करेंगे.
  5. भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम को मोदी संबोधित करेंगे. कुवैत के शेख साद अल अब्दुल्ला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होने वाले मोदी के ‘हला मोदी’ कम्यूनिटी इवेंट की तैयारी चल रही है.
  6. गल्फ कप फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे.

Read Also : PM Modi Kuwait Visit: कुवैत यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी, 43 साल बाद किसी PM का होगा दौरा

Exit mobile version