‘डिजिटल पेमेंट से ब्लैक मनी पर चोट, करप्शन हो रहा है कम’, नास्कॉम फोरम पर पीएम मोदी ने कही यह बात

Nasscom Technology Forum 2021, Latest Update, PM Modi, Hindi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (Nasscom) के टेक्नोलॉजी एंड लीडरशिप फोरम (NTLF) को संबोधित किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2021 2:10 PM
  • डिजिटल इंडिया ने लोगों को सशक्त किया

  • हम टेक इंडस्ट्री को पुराने बंधनों से निकाल रहे हैं

  • अब भारत दे रहा दूसरे देशों को वैक्सीन

Nasscom Technology Forum 2021, Latest Update, PM Modi, Hindi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (Nasscom) के टेक्नोलॉजी एंड लीडरशिप फोरम (NTLF) को संबोधित किया. कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, यह ऐसा समय है जब दुनिया भारत को पहले से ज्यादा उम्मीद और भरोसे से देख रही है. उन्होंने कहा कि, कोरोना के दौरान भारत की ज्ञान-विज्ञान और टेक्नोलॉजी ने खुद को साबित किया है. आज हम दुनिया के अनेकों देशों को मेड इन इंडिया वैक्सीन दे रहे हैं.

आईटी सेक्टर की उपयोगिता बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, भारत के आईटी सेक्टर (IT Sector) ने अपने पैर कई साल पहले ही दुनिया में जमा दिए थे. अब मौजूदा सरकार आईटी सेक्टर को अनावश्यक बंधनों से बाहर निकालने का प्रयास कर रही है. पीएम ने यह भी कहा कि, जब हर सेक्टर कोरोना से प्रभावित था तब भी आईटी सेक्टर ने करीब 2 फीसदी ग्रोथ हासिल की. वहीं, लाखों नए रोजगार देकर आईटी इंडस्ट्री ने साबित कर दिया कि वो भारत विकास का मजबूत पिलर क्यों है.

वहीं, डिजिटल ट्रांसजेक्शन पर पीएम ने कहा कि, देश में जितना ज्यादा डिजिटल ट्रांसजेक्शन होता जा रहा है उतने ही काले धन के स्रोत कम हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि, पारदर्शिता गुड गवर्नेंस की सबसे अहम शर्त होती है. यही बदलाव अब देश की शासन व्यवस्था पर हो रहा है. यही कारण कि हर सर्वे में भारत सरकार पर जनता का भरोसा मजबूत से मजबूत होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के बड़े सेंटर आज देश के टियर-2, टियर-3 शहर बनते जा रहे हैं.

मेड इन इंडिया टेक्नोलॉजी पर जोर: पीएम मोदी ने मेड इन इंडिया टेक्नोलॉजी पर जोर देते हुए कहा कि, ऐसे समय में जरूरत है कि हमारी टेक्नोलॉजी ज्यादा से ज्यादा मेड इन इंडिया (Made in India) हो. अगर हमें भारतीय टेक्नोलॉजी में आगे बढ़ना है तो इसके लिए हमें अपनी प्रतिस्पर्धा के लिए नए मापदंड भी बनाने होंगे. हमें अपने आप से प्रतिस्पर्धा करनी होगी. तभी मेड इन इंडिया टेक्नोलॉजी पर सही फोकस हो पाएगा.

बता दें, पीएमओ ने कहा है कि, एनटीएलएफ के 29वें सम्मेलन का आयोजन 17 से 19 फरवरी 2021 तक किया जा रहा है. यह सम्मेलन नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (नास्कॉम) का अग्रणी आयोजन है. पीएमओ ने यह भी कहा कि, इस साल के आयोजन का विषय, ‘शेपिंग द फ्यूचर टूवार्ड्स ए बेटर नॉर्मल’ है.

Also Read: MP Bus Accident Latest Updates: मध्य प्रदेश बस हादसे में 50 पहुंची मृतकों की संख्या, बच्चों ने दिखायी बहादुरी, बचायी छह लोगों की जान

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version