पंचायती राज दिवस (Panchayati raj diwas) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM modi)ने शुक्रवार को देश के सरपंचों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने ई-ग्राम स्वराज पोर्टल का उद्घाटन और स्वामित्व योजना (PM swamitva scheme) का शुभारंभ किया. अब आप सोच रहे होंगे कि ये स्वामित्व योजना क्या है और इसके फायदे होंगे ?
तो आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के मुताबिक, स्वामित्व योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के प्रयासों को गति मिलेगी. देश भर के पंचायती राज संस्थानों में ई गर्वनेंस को मजबूत करने के लिए इस योजना को लाया गया है. स्वामित्व योजना से लागू होने के बाद कोई भी व्यक्ति बैठे बैठे अपनी संपत्ति को ब्योरा देख सकता है.
स्वामित्व योजना से ग्रामीणों को एक नहीं अनेक लाभ होंगे. इससे संपत्ति को लेकर भ्रम और झगड़े खत्म होंगे. इससे गांव में विकास योजनाओं की प्लानिंग में मदद मिलेगी पंचायतों में अब हर तरह के कार्य की निगरानी होगी और और कार्य योजना पर काम होगा. इस योजना के अंतर्गत ड्रोन के माध्यम से गांव के एक एक मकान की मैपिंग की जायेगी. गांव की एक एक संपत्ति की मैपिंग होगी.इसका सर्टिफिकेट भी मिलेगा. इससे संपत्ति को लेकर भ्रम की स्थिति खत्म होगी. इससे शहरों की तरह गांवों में भी बैंकों से लोन ले सकते हैं. इस योजना के आधार पर ही आने वाले वर्षों में पंचायती राज दिवस दिवस के दिन दिए जाने वाले पुरस्कारों की घोषणा होगी. इस योजना का मकसद है ग्रामीण भारत को अपग्रेड करना.
पीएम मोदी ने कहा कि 5-6 साल पहले देश की सिर्फ 100 पंचायत ब्रॉडबैंड से जुड़ी थी, लेकिन आज सवा लाख पंचायतों तक ये सुविधा पहुंच गई है. प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन वेबसाइट को शुरू किया गया है, उसके जरिए गांव तक जानकारी और मदद पहुंचने में तेजी आएगी. ग्राम पंचायतों के प्रमुखों से पीएम ने कहा कि अब गांव की मैपिंग ड्रोन के जरिए की जाएगी, जबकि बैंक से ऑनलाइन लोन लेने में भी मदद मिलेगी. अभी इसकी शुरुआत महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश समेत कुल 6 राज्यों में इसकी शुरुआत हो रही है, फिर हर गांव तक इसे ले जाया जाएगा.
स्वामित्व योजना (PM swamitva scheme) की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां रजिस्ट्रेशन करना होगा. फिर आवेदन फॉर्म में जो जानकारी पूछी जाएगी उसे भरना होगा. इसमें जिला,प्रखंड,गांव , पंचायत जैसी जानकारी महत्वपूर्ण होगी. सारी जानकारी भरने के बाद आप सबमिट कर दें. उसके बाद आपके मोबाइल पर इससे संबधित नोटिफिकेशन मिल जाएगी.