प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्च की COVID Warriors वेबसाइट, मिलेगी कोरोना वायरस से जुड़ी हर जानकारी

कोरोना वायरस (coronavirus ) से जुड़ी एक नयी वेबसाइट ( covid warriors gov in) के बारे में जानकारी दी. Mann ki Baat पीएम मोदी ने जानकारी दी कि केंद्र सरकार ने एक नया वेबसाइट (COVID Warriors) जारी किया है, ताकि सामाजिक संगठनों, सिविल सोसायटी के प्रतिनिधि और और स्थानीय प्रशासन के लोग आपस में जुड़ सकें.

By ArbindKumar Mishra | April 26, 2020 9:47 PM

नयी दिल्‍ली : देश इस समय पूरी तरह कोरोना महामारी की चपेट में है. संक्रमितों की संख्‍या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना संकट के इस समय में देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार आम लोगों से लेकर खास लोगों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए बातचीत कर रहे हैं. इस बीच उन्‍होंने रविवार को पॉपुलर रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की.

Also Read: क्‍या फिर बढ़ेगा लॉकडाउन, कल मुख्‍यमंत्रियों से पीएम मोदी की अहम बैठक

कार्यक्रम में उन्‍होंने कोरोना वायरस से जुड़ी एक नयी वेबसाइट (‘कोविड वॉरियर डॉट जीओवी डॉट इन’) के बारे में जानकारी दी. पीएम मोदी ने जानकारी दी कि केंद्र सरकार ने एक नया वेबसाइट जारी किया है, ताकि सामाजिक संगठनों, सिविल सोसायटी के प्रतिनिधि और और स्थानीय प्रशासन के लोग आपस में जुड़ सकें.

Also Read: Lockdown : बिहार में नहीं थम रहा मजदूरों के आने का सिलसिला, छलका दर्द, बोले- न राशन बचा न पैसा, तो पैदल ही चल पड़े

मोदी ने इस लड़ाई में कोविड वॉरियर बनने के लिये सरकार द्वारा शुरु किये गए नये प्लेटफार्म का जिक्र करते हुए कहा कि ‘कोविड वॉरियर डॉट जीओवी डॉट इन’ नामक इस पोर्टल पर अब तक लगभग 1.25 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं.

Also Read: तबलीगी जमात चीफ मौलाना साद का हुआ कोरोना टेस्‍ट, जानें क्‍या है रिपोर्ट में

उन्होंने कहा कि इस अभियान में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिये डॉक्टर, नर्स, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), आशा कर्मी और सामाजिक कार्यकर्ता तथा अनगिनत वॉलेंटियर सेवा भाव के साथ आगे आ रहे हैं. उन्होंने देशवासियों से ‘कोविड वॉरियर’ बनने की अपील करते हुए इस पोर्टल से जुड़ने का आह्वान किया.

प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिये हाल ही में जारी अध्यादेश को जरूरी कदम बताते हुए कहा, ‘देश भर में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों ने, अभी हाल ही में जो अध्यादेश लाया गया है, उस पर अपना संतोष व्यक्त किया है. इस अध्यादेश में, कोरोना योद्धाओं के साथ हिंसा, उत्पीड़न और उन्हें किसी रूप में चोट पहुचाने वालों के खिलाफ़ बेहद सख्त़ सज़ा का प्रावधान किया गया है.

Also Read: झारखंड में कोरोना का कहर, रविवार को एक दिन में सबसे अधिक 15 पॉजिटिव मामले आये सामने, संक्रमितों की संख्या 82

उन्होंने कहा कि डॉक्टर, नर्स और सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मी सहित ऐसे सभी लोग, जो देश को ‘कोरोना-मुक्त’ बनाने में दिन-रात जुटे हुए हैं, उनकी रक्षा करने के लिए ये कदम बहुत ज़रुरी था. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बीमारी ने विभिन्न क्षेत्रों में समाज की सोच को भी बदला है. उन्होंने कहा कि भले ही कारोबार हो, कार्यालय की संस्कृति हो, शिक्षा हो या चिकित्सा क्षेत्र हो, हर कोई कोरोना वायरस महामारी के बाद की दुनिया में बदलावों के अनुरूप खुद को ढाल रहा है.

मोदी ने कहा, हर लड़ाई कुछ सबक देती है और नयी मंजिल की दिशा भी प्रदान करती है. इसी का नतीजा है कि भारत नयी संकल्प शक्ति के साथ नये तकनीकी बदलावों की ओर ‘टीम भावना’ से आगे बढ़ रहा है. इसमें हर इनोवेटर कुछ नया बना रहा है.

Also Read: Coronavirus Outbreak : तेज हुई कोरोना की रफ्तार, आज सबसे अधिक 1975 लोग पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्‍या 26,917

Next Article

Exit mobile version