Loading election data...

सरकारी विभागों में हुई बंपर भर्ती, PM Modi ने बांटे 71 हजार अप्वाइंटमेंट लेटर

भारत जैसे युवा देश में हमारे करोड़ों नौजवान इस राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत हैं. अपने युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा, राष्ट्र निर्माण में ज्यादा से ज्यादा उपयोग में आए, इसे केंद्र सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही ये बात

By Amitabh Kumar | November 22, 2022 11:51 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘रोज़गार मेला’ कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया.प्रधानमंत्री ने बटन दबाकर 71 हज़ार से ज्यादा नव नियुक्त कर्मियों को अप्वाइंटमेंट लेटर वितरित किये. इस अवर पर पीएम मोदी ने कहा कि आज का ये विशाल रोज़गार मेला दिखाता है कि सरकार किस तरह सरकारी नौकरी देने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है.


10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान ‘‘रोजगार मेला”

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत जैसे युवा देश में हमारे करोड़ों नौजवान इस राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत हैं. अपने युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा, राष्ट्र निर्माण में ज्यादा से ज्यादा उपयोग में आए, इसे केंद्र सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है. उन्होंने कहा कि भारत आज सर्विस निर्यात के मामले में विश्व की एक बड़ी शक्ति बन गया है। अब एक्सपर्ट भरोसा जता रहे हैं कि भारत विश्व का मैन्युफैक्चरिंग पावर हाउस भी बनेगा.

किस पोस्ट पर नियुक्ति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत बताया और कहा कि युवाओं की प्रतिभा और उनकी ऊर्जा राष्ट्र निर्माण में ज्यादा से ज्यादा उपयोग में आये, इसे केंद्र सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता देने में जुटी हुई है. यहां चर्चा कर दें कि प्रधानमंत्री ने इससे पहले अक्टूबर महीने में ‘‘रोजगार मेला” की शुरुआत की थी. पिछली बार जिन श्रेणियों में युवाओं को नियुक्ति दी गयी थी, उनके अतिरिक्त इस बार टीचर, प्रोफेसर, नर्स, नर्सिंग अधिकारी, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, रेडियाग्राफर और अन्य तकनीकी और पैरा मेडिकल पदों पर भी युवाओं की नियुक्ति होगी.

Next Article

Exit mobile version