![मां की अर्थी को कंधों पर लेकर कुछ यूं निकलें पीएम मोदी..., देखें तस्वीरें 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/95f8fc91-dff1-4852-bb20-31179408963e/KKKKKK.jpg)
पीएम मोदी की मां हीराबेन पंचतत्व में विलीन हो गई हैं. पीएम मोदी ने उन्हें मुखाग्नि दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का आज यानी शुक्रवार को अहले सुबह निधन हो गया था. उन्होंने इसी साल जून में अपने जीवन के 100वें वर्ष में प्रवेश किया था.
![मां की अर्थी को कंधों पर लेकर कुछ यूं निकलें पीएम मोदी..., देखें तस्वीरें 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/1f7cd6c6-df27-475b-a976-ce8f981fa18a/DDDDDDDDDD.jpg)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके भाइयों ने गांधीनगर के एक श्मशान घाट में उन्हें मुखाग्नि दने पहुंचे.
![मां की अर्थी को कंधों पर लेकर कुछ यूं निकलें पीएम मोदी..., देखें तस्वीरें 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/6361ebe7-cfdd-48d9-ac16-81be9acdd582/2222222222.jpg)
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है.
![मां की अर्थी को कंधों पर लेकर कुछ यूं निकलें पीएम मोदी..., देखें तस्वीरें 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/8594bcb3-94c1-477a-8a11-ced304457958/33333333.jpg)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके भाइयों ने गांधीनगर के एक श्मशान घाट में उन्हें मुखाग्नि दी. पीएम मोदी कई बार अपनी मां के संघर्षों को याद कर भावुक हो चुके हैं. साल 2015 में मार्क जुकरबर्ग के साथ बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने अपनी मां के संघर्षों को याद किया था.
![मां की अर्थी को कंधों पर लेकर कुछ यूं निकलें पीएम मोदी..., देखें तस्वीरें 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/6ed55196-c5e8-4b05-bc6a-b566d958f0e8/444444444.jpg)
हीराबेन पंचतत्व में विलीन हो गईं. पीएम मोदी ने उन्हें मुखाग्नि दी. दाह संस्कार पूरा होने के बाद पीएम मोदी श्मशान घाट से निकले.