Republic Day 2024: पीएम मोदी कुछ यूं पहुंचे वॉर मेमोरियल, इस बार अलग लुक में आए नजर, देखें वीडियो
भारत आज 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नेतृत्व में नयी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इससे पहले पीएम मोदी के लुक की तारीफ सभी कर रहे हैं.
75वें गणतंत्र दिवस की पूरे देश में धूम है. लोग इस अवसर पर अलग लुक में दिखने का प्रयास कर रहे हैं. तिरंगे को वो अपने लुक में शामिल करते दिख रहे हैं. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय समर स्मारक जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी हर बार की तरह इस बार भी अलग लुक में नजर आए. उनके साफा की तारीफ हर कोई कर रहा है जो बिलकुल अलग दिख रहा है. प्रधानमंत्री ने सफेद कुर्ता-पायजामा के ऊपर बंडी पहन रखी है. सिर पर उनके साफा है जो रंगीन है. साफा पिंक और यलो कलर का है जिसमें उनका लुक निखकर आ रहा है.
#WATCH | PM Modi lays wreath at the National War Memorial, leads the nation in paying homage to the braveheart soldiers
The Inter Services Guard presents 'Salami Shastra' followed by 'Shok Shastra'
This year the Inter Services Guard is commanded by an Indian Army Officer Major… pic.twitter.com/MUe4y0w8Rm
— ANI (@ANI) January 26, 2024
राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की पीएम मोदी ने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे. दिल्ली में कोहरा छाया सुबह से ही नजर आ रहा है. कड़ाके की ठंड राजधानी में पड़ रही है लेकिन इन सबके बावजूद भी कर्तव्य पथ पर भीड़ नजर आ रही है.
प्रधानमंत्री ने गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि देश के अपने समस्त परिवारजनों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जय हिंद!
कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन
आपको बता दें कि भारत आज 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नेतृत्व में नयी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है. फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैंक्रों इस साल के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हैं. गणतंत्र दिवस परेड में राष्ट्र की सैन्य क्षमता और सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन किया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि भारत को 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों से आजादी तो मिल गई थी लेकिन 26 जनवरी 1950 को भारत एक संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित हुआ। इसी दिन देश का संविधान लागू हुआ था.