22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi Maharashtra: पीएम मोदी का महाराष्ट्र दौरा, 22,600 करोड़ रुपये की देंगे सौगात

PM Modi Maharashtra: अपने पुणे दौरे में पीएम मोदी कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे और आधारशिला भी रखेंगे. पीएम मोदी मेट्रो स्टेशन से पुणे के स्वारगेट तक चलने वाली मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएंगे.

PM Modi Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आय यानी गुरुवार को महाराष्ट्र के पुणे का दौरा करेंगे. अपने दौरे में पीएम मोदी 22,600 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी सोलापुर हवाई अड्डे का उद्घाटन भी करने वाले हैं. अपने दौरे में पीएम मोदी परम रूद्र सुपरकंप्यूटर्स का भी लोकार्पण करेंगे. पीएमओ ने यह जानकारी दी है. अपने पुणे दौरे में पीएम मोदी जिला अदालत मेट्रो स्टेशन से पुणे के स्वारगेट तक चलने वाली मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इस मेट्रो खंड के उद्घाटन के साथ ही पुणे मेट्रो रेल परियोजना का पहला चरण पूरा हो जाएगा. बता दें, जिला अदालत से स्वारगेट के बीच अंडर ग्राउंड मेट्रो परियोजना को करीब 1,810 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है.

पीएम मोदी कई चीजों की रखेंगे आधारशिला
अपने दौरे में पीएम मोदी करीब 2,950 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुणे मेट्रो चरण -1 के स्वारगेट-कटराज एक्सटेंशन की आधारशिला भी रखेंगे. यह करीब साढ़े पांच किलोमीटर तक अंजर ग्राउंड है. इसमें मार्केट यार्ड, पद्मावती और कटराज तीन स्टेशन भी आते हैं, जो अंडर ग्राउंड हैं. इसके अलावा पीएम मोदी भिडेवाड़ा में क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले के पहले बालिका विद्यालय के स्मारक की आधारशिला रखेंगे. यह सुपरकंप्यूटिंग प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा. बता दें, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन के तहत स्वदेशी रूप से विकसित लगभग 130 करोड़ रुपये की लागत वाले तीन परम रुद्र सुपर कंप्यूटर राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

अपने दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौसम और जलवायु अनुसंधान के अनुरूप एक उच्च प्रदर्शन कंप्यूटिंग (एचपीसी) प्रणाली का भी उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस क्षेत्र की 10,400 करोड़ रुपये की विभिन्न पहलों की शुरुआत करेंगे. ये पहल ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, ट्रक और कैब ड्राइवरों की सुरक्षा और सुविधा, स्वच्छ गतिशीलता और एक स्थायी भविष्य पर केंद्रित होंगी. ड्राइविंग को आसान बनाने के लिए, प्रधानमंत्री छत्रपति संभाजीनगर में ट्रक ड्राइवरों के लिए सड़क के किनारे सुविधाओं की शुरुआत करेंगे.

एक ही रिटेल आउटलेट पर पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, ईवी, सीबीजी, इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल (ईबीपी) आदि जैसे कई ऊर्जा विकल्प विकसित करने के लिए, प्रधानमंत्री ऊर्जा स्टेशनों की भी शुरुआत करेंगे. पीएमओ ने कहा कि अगले पांच वर्षों में लगभग 6,000 करोड़ रुपये की लागत से स्वर्णिम चतुर्भुज, पूर्व-पश्चिम और उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर और अन्य प्रमुख राजमार्गों पर लगभग 4,000 ऊर्जा स्टेशन विकसित किए जाएंगे. प्रधानमंत्री देश भर में 20 तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) स्टेशन राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिनमें महाराष्ट्र में 3 स्टेशन शामिल हैं. वह लगभग 225 करोड़ रुपये मूल्य के 1500 ई-20 (20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रित) पेट्रोल खुदरा आउटलेट भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

प्रधानमंत्री सोलापुर हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे, जिससे पर्यटकों, व्यापारिक यात्रियों और निवेशकों के लिए सोलापुर अधिक सुलभ हो जाएगा. सोलापुर के मौजूदा टर्मिनल भवन को सालाना लगभग 4.1 लाख यात्रियों की सेवा के लिए नया रूप दिया गया है. प्रधानमंत्री महाराष्ट्र में छत्रपति संभाजीनगर से 20 किलोमीटर दक्षिण में स्थित भारत सरकार के राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम के तहत 7,855 एकड़ क्षेत्र में फैली एक परियोजना बिडकिन औद्योगिक क्षेत्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे. पीएमओ ने कहा कि दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे के तहत विकसित इस परियोजना में मराठवाड़ा क्षेत्र में एक जीवंत आर्थिक केंद्र के रूप में अपार संभावनाएं हैं.

Also Read: Jammu Kashmir Election: दूसरे चरण में 54 फीसदी से ज्यादा वोटिंग, जानें कहां हुआ सबसे ज्यादा मतदान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें