Mann Ki Baat: Emergency के दौरान मैंने भी संघर्ष किया, ‘मन की बात’ में बोले पीएम मोदी

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मन की बात' कार्यक्रम का 90वां एपिसोड का प्रसारण आज आकाशवाणी और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क, आकाशवाणी समाचार की वेबसाइट और न्यूजएयर मोबाइल एप पर किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2022 11:39 AM
an image

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम कर रहे है. यह मासिक रेडियो कार्यक्रम का 90वां एपिसोड है. पीएम मोदी ने इस महीने के मन की बात के लिए खुशी व्यक्त की थी और देशवासियों का आभार व्यक्त किया था. प्रधानमंत्री ने लोगों से मन की बात पर MyGov या NaMo ऐप पर अपने विचार साझा करने का भी आग्रह किया था.

इन चैनलों पर हो रहा है प्रसारण

कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क, आकाशवाणी समाचार की वेबसाइट और न्यूजएयर मोबाइल एप पर किया जा रहा है. इसका सीधा प्रसारण डीडी न्यूज, पीएमओ और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनलों पर भी किया जा रहा है.

precaution dose को लेकर पीएम मोदी ने कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में कहा कि आज देश के पास कोरोना के खिलाफ वैक्सीन का व्यापक सुरक्षा कवच मौजूद है. हम 200 करोड़ वैक्सीन डोज़ के करीब पहुँच गए हैं. देश में तेजी से precaution dose भी लगाई जा रही है. अगर आपका precaution dose का समय हो गया है, तो आप, ये तीसरी dose जरुर लें.

जल संरक्षण को लेकर पीएम मोदी ने कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में कहा कि जल संरक्षण तो वास्तव में जीवन संरक्षण है. आपने देखा होगा, आजकल, कितने ही ‘नदी महोत्सव’ होने लगे हैं. आपके शहरों में भी इस तरह के जो भी जल-स्त्रोत हैं वहां कुछ-न-कुछ आयोजन अवश्य करें.

पीए मोदी ने मिताली राज को दीं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में कहा कि मैं आज भारत की सर्वाधिक प्रतिभाशाली क्रिकेटरों में से एक मिताली राज की भी चर्चा करना चाहूँगा. उन्होंने इसी महीने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है, जिसने कई खेल प्रेमियों को भावुक कर दिया है. मैं मिताली को उनके भविष्य के लिए ढ़ेर सारी शुभकामनाएं देता हूँ.

नीरज चोपड़ा को लेकर पीए मोदी ने कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में कहा कि बीते दिनों, हमारे ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा फिर से सुर्ख़ियों में छाए रहे. Finland में नीरज ने Paavo Nurmi Games में सिल्वर जीता. यही नहीं, उन्होंने अपने ही Javelin Throw के Record को भी तोड़ दिया.

Emergency के दौरान मैंने भी संघर्ष किया, मन की बात के दौरान बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में कहा कि मुझे आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के एक सैनिक के रूप में देशवासियों के संघर्ष का गवाह रहने का, साझेदार रहने का, सौभाग्य, मुझे भी मिला था.

Space Sector Start-Ups के बारे में, कोई सोचता तक नहीं था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में कहा कि आज से कुछ साल पहले Space Sector Start-Ups के बारे में, कोई सोचता तक नहीं था.आज इनकी संख्या सौ से भी ज्यादा है. ये सभी Start-Ups ऐसे-ऐसे idea पर काम कर रहे हैं, जिनके बारे में पहले Private Sector के लिए असंभव माना जाता था.

लोकतंत्र के संस्कार चले आ रहे हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में कहा कि भारत के हम लोगों में, सदियों से, जो लोकतंत्र के संस्कार चले आ रहे हैं, जो लोकतांत्रिक भावना हमारी रग-रग में है आखिरकार जीत उसी की हुई. भारत के लोगों ने लोकतांत्रिक तरीके से ही emergency को हटाकर, वापस, लोकतंत्र की स्थापना की.

जन-आंदोलन की चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में कहा “मैं आज आपसे एक ऐसे जन-आंदोलन की चर्चा करना चाहता हूँ जिसका हर नागरिक के जीवन में बहुत महत्व है. मैं आज की पीढ़ी के नौजवानों से एक सवाल पूछना चाहता हूँ। क्या आपको पता है कि आपके माता-पिता जब आपकी उम्र के थे तो एक बार उनसे जीवन का भी अधिकार छीन लिया गया था?”

Exit mobile version