मास्क न लगाने वालों को पीएम मोदी की चेतावनी, कहा – हटाने से पहले कर लें इन्हें याद

PM Modi, Mann Ki Baat, mask, COVID warriors प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकाशवाणी पर अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात' की 67वीं कड़ी में लोगों से रविवार को एक बार फिर बात की. पीएम मोदी ने कोरोना संकट और इससे बचने के उपायों के बारे में एक बार फिर लोगों को जागरूक किया. पीएम मोदी इसके साथ ही मास्क से परहेज करने वालों और थक गये लोगों को भी बड़ा मैसेज दे दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2020 3:30 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकाशवाणी पर अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 67वीं कड़ी में लोगों से रविवार को एक बार फिर बात की. पीएम मोदी ने कोरोना संकट और इससे बचने के उपायों के बारे में एक बार फिर लोगों को जागरूक किया. पीएम मोदी इसके साथ ही मास्क से परहेज करने वालों और थक गये लोगों को भी बड़ा मैसेज दे दिया.

पीएम मोदी ने कहा, कोरोना वायरस का खतरा टला नहीं है और अभी भी वह उतना ही घातक है जितना शुरुआत के दिनों में था. उन्होंने लोगों से पूरी सावधानी बरतने की अपील की. प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए लोगों से चेहरे पर मास्क लगाने या गमछे का उपयोग करने, दो गज की दूरी का पालन करने, लगातार हाथ धोने, कहीं पर भी थूकने की आदत से तौबा करने के साथ ही साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखने की अपील की. उन्होंने कहा, यही हमारे हथियार हैं जो हमें कोरोना से बचा सकते हैं. हमें एक नागरिक के नाते इसमें जरा भी कोताही ना बरतनी है और न किसी को बरतने देनी है.

मोदी ने यह भी कहा कि परेशानी के चलते कुछ लोग जब मास्क की ज्यादा जरूरत होती है तभी हटा देते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को उन कोरोना योद्धाओं से सीखना चाहिए जो घंटों मास्क पहनकर लोगों का जीवन बचाने में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि देशवासियों को जहां एक तरफ कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को पूरी सजगता और सतर्कता के साथ लड़ना है तो वहीं दूसरी ओर कठोर मेहनत से अपने कामकाज में गति लानी है और उसको भी नई ऊंचाई पर ले जाना है.


प्रधानमंत्री ने आपदा को अवसर में बदलकर स्थानीय स्तर पर किए गए प्रयोगों के लिए देशवासियों की सराहना की

प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान भी सकारात्मक रुख अपनाने और आपदा को अवसर में बदलकर स्थानीय स्तर पर किए गए प्रयोगों के लिए देशवासियों की सराहना की. उन्होंने कहा, कोरोना वायरस का खतरा टला नहीं है. कई स्थानों पर यह तेजी से फैल रहा है. हमें बहुत ही ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. हमें यह ध्यान रखना है कि कोरोना वायरस अब भी उतना ही घातक है जितना शुरू में था. इसीलिए, हमें पूरी सावधानी बरतनी है.

Also Read: PM modi Mann ki Baat : ‘मन की बात’ में झारखंड को लेकर क्या बोले पीएम मोदी ?

मोदी ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से पूरे देश ने एकजुट होकर जिस तरह कोरोना वायरस से मुकाबला किया है उसने अनेक आशंकाओं को गलत साबित कर दिया है. उन्होंने कहा कि देश में इस महामारी से उबरने की दर अन्य देशों के मुकाबले बेहतर है. साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से मृत्यु-दर भी दुनिया के ज्यादातर देशों से काफी कम है. उन्होंने कहा, निश्चित रूप से एक भी व्यक्ति को खोना दुखद है, लेकिन भारत अपने लाखों देशवासियों का जीवन बचाने में भी सफल रहा है.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version