अमर जवान ज्योति को वॉर मेमोरियल ले जाना भावुक पल, Mann ki Baat में बोले PM Modi, शहीदों का योगदान अमर
PM Modi's Mann Ki Baat Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' कर देश के लोगों से कई बातें कहीं. कार्यक्रम में पीएम मोदी ने पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया.
Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ कर देश के लोगों से कई बातें कहीं. कार्यक्रम में पीएम मोदी ने पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया. पीएम मोदी ने कहा कि, 30 जनवरी का ये दिन हमें बापू की शिक्षाओं की याद दिलाता है. उन्होंने कहा इससे कुछ दिन पहले देश ने धूमधाम से गणतंत्र दिवस भी मनाया, जहां राजपथ पर दुनिया ने भारत की ताकत और सामर्थ्य को देखा.
पीएम मोदी ने कहा कि, अमर जवान ज्योति को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर प्रज्जवलित ज्योति से मिला दिया गया. पीएम मोदी ने कहा कि इस भाविक मौके पर देशवासियों और शहीद के परिवारों की आंखों में आंसू थे. पीएम मोदी ने किया कि, इंडिया गेट पर नेताजी की डिजिटल प्रतिमा स्थापित की गई है, इसका देश ने जिस प्रकार से स्वागत किया, उसे कभी नहीं भूलाी जा सकता.
Some veterans wrote to me that 'Amar Jawan Jyoti' (at National War Memorial) is a great tribute to martyrs…I request you to visit the War Memorial…As part of 'Azadi KaAmrut Mahotsav' many awards such as PM Bal Puraskar, Padma awards were also announced:PM Modi on Mann Ki Baat pic.twitter.com/4gSPKa8Q53
— ANI (@ANI) January 30, 2022
पीएम मोदी ने मन की बात में कहा कि, देश में अभी पद्म सम्मान की घोषणा हुई है. पद्म पुरस्कार पाने वालों में कई ऐसे नाम भी हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. ये हमारे देश के अनसंग हीरोज हैं, जिन्होंने साधारण परिस्थितियों में असाधारण काम किए हैं.
मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि, प्रकृति प्रेम और हर जीवन के लिए करुणा हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है. पीएम मोदी ने कहा कि इसकी झलक देख मेंतब दिखी मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व में एक बाघिन ने की मौत हुई. पीएम मोदी बोले की इस बाघिन की मृत्यु ने लोगों को इतना भावुक कर दिया जैसे उनका कोई अपना दुनिया छोड़ गया हो.
Love for nature & compassion for every living being is our culture & our nature also. A glimpse of our culture was seen when a Tigress in Pench Tiger Reserve of MP bid adieu to the world. People used to call this tigress Collar Wali Tigress: PM Modi (1/2) pic.twitter.com/Q9vq2U771k
— ANI (@ANI) January 30, 2022
पीएम मोदी ने कहा कि लद्दाख को जल्द ही शानदार ओपन सिंथेटिक ट्रैक और एस्ट्रो टर्फ फुटबॉल स्टेडियम की सौगात मिलने वाली है. पीएम मोदी ने कहा कि ये स्टेडियम 10 हजाकर फीट से अधिक की ऊंचाई पर बन रहा है. पीएम ने बताया कि जल्द ही इसका निर्माण हो जाएगा. पीएम ने कहा कि, यह लद्दाख का सबसे बड़ा ओपन स्टेडियम होगा. इसमें एक साख 30 हजार दर्शक एक साथ बैठ सकते हैं.
Posted by: Pritish Sahay