Coronavirus, PM Modi Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर आज विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की. मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ राज्य में कोरोना केस बढ़ रहे हैं. हमें अलर्ट रहने की जरूरत है. तीसरे लहर में हमने धैर्य दिखाया और कोई बड़ा नुकसान हमें नहीं हुआ. कोरोना का टीका जन-जन तक पहुंचाया गया. लेकिन पिछले दो सप्ताह में कोरोना केस बढ़े हैं. कुछ दिन पहले ही स्कूल खुले हैं और बढ़ रहे कोरोना केस से अभिभावक चिंतित हैं. बच्चों को टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है.
कोरोना स्थिति पर समीक्षा बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते 2 वर्षों में कोरोना को लेकर ये हमारी 24वीं बैठक है. कोरोना काल में जिस तरह केंद्र और राज्यों ने मिलकर काम किया है और जिन्होंने कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है मैं सभी कोरोना वॉरियर्स की प्रशंसा करता हूं.
पीएम मोदी ने कहा कि ये स्पष्ट है कि कोरोना की चुनौती अभी पूरी तरह टली नहीं है. ओमिक्रॉन और उसके सब वैरिएंट्स किस तरह गम्भीर परिस्थिति पैदा कर सकते हैं,ये यूरोप के देशों में हम देख सकते हैं. हमारे देश में लंबे समय के बाद स्कूल खुले हैं. ऐसे में कोरोना केस के बढ़ने से परिजनों की चिंता बढ़ रही है. कुछ स्कूलों से बच्चों के संक्रमित होने की खबरें आ रही हैं. उन्होंने कहा कि संतोष का विषय है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को वैक्सीन का कवच मिल रहा है. सभी योग्य बच्चों का जल्द से जल्द वैकसीनेशन हमारी प्राथमिकता है. इसके लिए पहले की तरह स्कूलों में विशेष अभियान चलाने की जरूरत भी होगी. टीचर्स और माता-पिता इसे लेकर जागरूक रहें, हमें ये भी सुनिश्चित करना होगा.
पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह से पिछले दो हफ्तों में कुछ राज्यों में मामले बढ़े हैं उससे ये स्पष्ट है कि कोरोना की चुनौती अभी पूरी तरह टली नहीं है. ओमिक्रॉन और उसके सब वैरिएंट्स किस तरह गम्भीर परिस्थिति पैदा कर सकते हैं, यह यूरोप के देशों में हम देख सकते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में कुछ देशों में कोरोना के विभिन्न स्वरूपों की वजह से कुछ लहरें भी आई लेकिन भारत ने कई देशों की तुलना में हालात पर काफी बेहतर नियंत्रण रखा है.
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्य सरकारें VAT घटाने का काम करें. केन्द्र द्वारा उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद कुछ राज्यों ने पेट्रोल, डीज़ल पर करों में कटौती नहीं की, यह लोगों के साथ अन्याय है.
डराने लगी है रफ्तार
बता दें, बीते एक दिन में देश में कोरोना वायरस के 2,927 नए मामले सामने आए हैं. जबकि, कोरोना से 32 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 2,252 कोविड से ठीक होकर अपने घरों को लौट गए हैं. इसकी के साथ देश में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 4,30,65,496 हो गई है. सक्रिय मामलों की संख्या 16,279 हो गई है. कोरोना से अबतक 5,23,654 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, 1,88,19,40,971 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है.
भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 2,927 नए मामले सामने आए हैं, 2,252 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 32 लोगों की मौत हुई है।
कुल मामले: 4,30,65,496
सक्रिय मामले: 16,279
कुल रिकवरी: 4,25,25,563
कुल मौतें: 5,23,654
कुल वैक्सीनेशन: 1,88,19,40,971 pic.twitter.com/0W8tAl9hkG— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2022
कई राज्यों में बढ़ रहे हैं मामले
गौरतलब है कि कई दिनों से कमी दिखने के बाद एक बार फिर देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. दिल्ली-यूपी, महाराष्ट्र समेत देश के कई हिस्सों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती जा रही है. ऐसे में कई जानकार एक बार फिर देश में कोरोना की चौथी लहर की आशंका जता रहे हैं. यहां तक की खुद पीएम मोदी अपने कार्यक्रम मन की बात में लोगों को कोरोना से सतर्क रहने सभी गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह कर चुके हैं.
दिल्ली में 1000 से ज्यादा केस
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. दिल्ली में बीते एक दिन में 1200 से ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं. यानी लगातार चौथे दिन है जब दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 हजार से ज्यादा है. वहीं, मुंबई में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है. बीते एक दिन में यहां कोरोना के 100 से ज्यादा नये मामले सामने आये हैं.