PM Modi और केंद्रीय कर्मचारी संगठनों की मुलाकात आज, OPS-NPS समेत कई मुद्दों पर करेंगे बात

PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केंद्रीय कर्मचारी संगठनों के नेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। वहीं इस बैठक के बीच केंद्रीय कर्मचारियों में पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली की उम्मीद जगी है.

By Aman Kumar Pandey | August 24, 2024 9:21 AM
an image

PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 24 अगस्त को केंद्रीय कर्मचारी संगठनों के नेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं, जिनमें जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इसके बाद महाराष्ट्र और झारखंड में भी चुनाव होने हैं.

OPS-NPS पर PM Modi के साथ चर्चा की उम्मीद

इस बैठक को अहम माना जा रहा है क्योंकि इसमें कर्मचारियों के हितों से जुड़े मुद्दों, जैसे पेंशन और एनपीएस, पर चर्चा होने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री आवास पर होने वाली इस बैठक में देशभर के कर्मचारी संगठन अपनी मांगों पर चर्चा कर सकते हैं. दिलचस्प बात यह है कि एक दशक में यह पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्मिक मंत्रालय के साथ-साथ केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए राष्ट्रीय स्तर के जॉइंट कंसल्टेटिव मैकेनिज्म (JCM) के कर्मचारी प्रतिनिधियों से मिलेंगे. इस बैठक से केंद्रीय कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम की वापसी और आठवें वेतन आयोग को लेकर उम्मीदें जगी हैं.

Also Read: Islam और पैगंबर मोहम्मद साहब पर रामगिरी महाराज के बयान पर बवाल, मुस्लिम समाज ने की गिरफ्तारी की मांग  

इससे पहले, केंद्र सरकार और केंद्रीय पीएसयू कर्मचारियों की यूनियनों ने 1 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया था. लेकिन सरकार की ओर से बातचीत का आश्वासन मिलने के बाद हड़ताल को टाल दिया गया था. ये यूनियनें पुरानी पेंशन योजना की बहाली, सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण को रोकने, और केंद्र सरकार के विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की मांग कर रही हैं.

Also Read: OBC Reservation: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में केंद्रीय सूची की ओबीसी जातियों को मिले आरक्षण का लाभ

इस बीच, प्रधानमंत्री मोदी वर्तमान में पोलैंड और युद्धग्रस्त यूक्रेन के दौरे पर हैं। कल यानी शुक्रवार 23 अगस्त को उन्होंने यूक्रेन की राजधानी कीव में राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की.

Exit mobile version