MP Election 2023: पीएम मोदी ने कांग्रेस को बारिश में रखा लोहा बताया, कहा- नारी शक्ति से डर गया विपक्ष
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, कार्यकर्ताओं का महाकुंभ बहुत कुछ कहता है. उन्होंने कहा, बीजेपी नई ऊर्जा से भरी है, हौसले बुलंद हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल पहुंचकर मेगा रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी कार्यकताओं का अभिवादन किया. रोड शो के बाद पीएम मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए उन्हें संबोधित करेंगे. भोपाल पहुंचने के साथ उन्होंने जंबूरी मैदान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और तंज कसते हुए उसे बारिश में रखा हुआ लोहा बताया.
कार्यकर्ताओं का महाकुंभ बहुत कुछ कहता है : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, कार्यकर्ताओं का महाकुंभ बहुत कुछ कहता है. उन्होंने कहा, बीजेपी नई ऊर्जा से भरी है, हौसले बुलंद हैं. पीएम मोदी ने कहा, मध्य प्रदेश का बीजेपी से विशेष लगाव है. एमपी दिल है.
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश बीमारू बनाया : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को बीमारू बना दिया था. कांग्रेस ने इस राज्य को कुनीति और कुव्यवस्था दी. लेकिन शिवराज सिंह चौहान की नेतृत्व में बीजेपी ने बीमारू राज्य से मध्य प्रदेश को विकसित राज्य बना दिया. पीएम मोदी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, कांग्रेस ने एमपी में करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार किया. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, अगर कांग्रेस की सरकार आई तो फिर से राज्य को बीमारू बना देगी.
Also Read: MP Election 2023: उमा भारती ने महिला आरक्षण विधेयक में OBC कोटे की मांग उठाई
विपक्ष महिला शक्ति से डरकर बिल का किया समर्थन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, विपक्ष ने नारी शक्ति से डरकर महिला आरक्षण बिल का समर्थन किया. मौका मिलते ही विपक्ष महिलाओं को धोखा देगा. पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस ने 60 साल तक महिलाओं के लिए कुछ भी नहीं किया. बिल को कांग्रेस ने वर्षों से दबाये रखा. महिला आरक्षण बिल मोदी की गांरटी का परिणाम है.
पीएम मोदी ने महिलाओं को सशक्त बनाया : शिवराज सिंह चौहान
पीएम मोदी के संबोधन से पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को सशक्त बनाया. उन्होंने मोदी की तारीफ करते हुए कहा, प्रधानमंत्री ने देश का मान बढ़ाया है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा, भाजपा की सरकार ने मध्य प्रदेश को तेजी से आगे बढ़ाया है. कांग्रेस के राज में जहां गरीबी का अभिशाप भोगने के लिए गरीब मजबूर थे, वहीं आज 1 करोड़ 36 लाख लोग गरीबी रेखा के ऊपर आए हैं, यह चमत्कार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हुआ है. हमने एक नया मध्य प्रदेश गढ़ने का प्रयत्न किया है.
डबल इंजन की सरकार ने मध्यप्रदेश को तेजी से आगे बढ़ाया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, कांग्रेस ने अपने काले दौर में मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बना दिया था, उस बीमारू के कलंक को मिटाने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है. हम गर्व के साथ कहते हैं कि डबल इंजन की सरकार ने मध्यप्रदेश को तेजी से आगे बढ़ाया है. शिवराज ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा, लगभग सवा साल के लिए आई कांग्रेस सरकार ने सभी जनकल्याण की योजनाएं बंद करने का पाप किया था. हमने सरकार में आते ही सभी योजनाएं दोबारा शुरू कर एक नया मध्यप्रदेश गढ़ने का कार्य किया है.