Loading election data...

PM Modi Mother Death: पंचतत्व में विलीन हुईं हीरा बा, पाकिस्तान और नेपाल के पीएम ने भी जताया शोक

PM Modi Mother Death: पीएम मोदी की मां हीराबेन बा पंचतत्व में विलीन हो गईं हैं. पीएम मोदी ने उन्हें मुखाग्नि दी. बता दें, मां हीराबेन मोदी का शुक्रवार को अहले सुबह निधन हो गया था. उन्होंने इसी साल जून में अपने जीवन के 100वें वर्ष में प्रवेश किया था. इससे पहले मां हीराबेन मोदी की बुधवार को तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

By Pritish Sahay | December 30, 2022 1:50 PM

मुख्य बातें

PM Modi Mother Death: पीएम मोदी की मां हीराबेन बा पंचतत्व में विलीन हो गईं हैं. पीएम मोदी ने उन्हें मुखाग्नि दी. बता दें, मां हीराबेन मोदी का शुक्रवार को अहले सुबह निधन हो गया था. उन्होंने इसी साल जून में अपने जीवन के 100वें वर्ष में प्रवेश किया था. इससे पहले मां हीराबेन मोदी की बुधवार को तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

लाइव अपडेट

ममता बनर्जी ने जताया दुख

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी की मां के दुखज निधन पर शोक जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी आज आपके लिए बहुत दुखद दिन है. मैं भगवान से प्रार्थना करूंगी की आपको यह दुख सहन करने की क्षमता दे. मैं आपसे अनुरोध करूंगी कि आप इस कार्यक्रम को छोटा रखें क्योंकि आप अभी अपनी मां के अंतिम संस्कार से आए हैं.

कोलकाता से बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने जताया शोक

घाट से रवाना हुए पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपनी मां हीराबेन मोदी का अंतिम संस्कार करने के बाद श्मशान घाट से निकल गए. यहां से वो राजभवन जा रहे हैं.

नीतीश कुमार ने जताया दुख

पीएम मोदी ने दी मुखाग्नि

पीएम मोदी की मां हीराबेन पंचतत्व में विलीन हो गईं हैं. पीएम मोदी ने उन्हें मुखाग्नि दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का आज यानी शुक्रवार को अहले सुबह निधन हो गया था. उन्होंने इसी साल जून में अपने जीवन के 100वें वर्ष में प्रवेश किया था.

अमित शाह ने जताया दुख

पीएम मोदी की मां हीरा बा के दुखद निधन की खबर सुनकर पूरा देश दुखी है. गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर दुख जाहिर किया है. उन्होंने लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पूज्नीय माताजी हीरा बा के निधन की खबर जानकर बहुत दुख हुआ. किसी व्यक्ति के जीवन में मां पहली मित्र और अध्यापक होती है, जिसका चले जाना निसंदेह दुनिया में सबसे बड़ा दुख है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जताया शोक

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर गहरा शोक जताया है. कांग्रेस नेताओं ने परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की. खरगे ने ट्वीट कर कहा कि श्रीमती हीराबेन मोदी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. नरेन्द्र मोदी जी के प्रति गहरी संवेदना है. दुख की इस घड़ी में पूरे परिवार के प्रति हमारी संवेदना है.

पीएम मोदी के परिवार की भावुक अपील

हीराबेन मोदी के निधन पर पूरा देश शोकाकुल है. दुख की इस घड़ी में पीएम मोदी के परिवार ने बेहद भावुक अपील की है. पीएम मोदी के परिवार ने कहा है कि हम इस कठिन समय में उनकी प्रार्थनाओं के लिए सभी का धन्यवाद करते हैं. सभी से हमारा विनम्र अनुरोध है कि दिवंगत आत्मा को अपने विचारों में रखें और अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम और प्रतिबद्धताओं को जारी रखें. हीराबा को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

एमके स्टालिन ने जताया शोक

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक जताया है.

ईश्वर माता जी को श्री चरणों में स्थान दें- भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने अपन शोक संदेश में कहा है कि माननीय प्रधानमंत्री जी को मातृ शोक का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. मां का जाना जीवन से मुख्य आधार स्तंभ के ढह जाने जैसा होता है. एक ऐसी क्रिया जिसकी शून्यता सदैव अनुभव होती है. इस शोक की घड़ी में ईश्वर पीएम मोदी समेत उनके परिवारजनों को साहस और माता जी को श्री चरणों में स्थान दे.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया शोक

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का सौ वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है. श्री मोदी ने 'मातृदेवोभव' की भावना और हीराबा के मूल्यों को अपने‌ जीवन में ढाला. मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं. परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं!

पीएम मोदी ने दिया कंधा

पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है. पीएम मोदी और उनके भाइयों ने उन्हें दिया कंधा दिया.

अंतिम यात्रा शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दिवंगत मां हीराबेन मोदी के पार्थिव शरीर की अंतिम यात्रा शुरू हो गयी है. सबी की आंखों में आंसु है. मां हीराबेन मोदी का आज 100 साल की उम्र में निधन हो गया.

PM Modi Mother Death LIVE: गांधीनगर पहुंचे पीएम मोदी

अपनी माताजी के अंतिम दर्शन करने पीएम मोदी गांधीनगर पहुंच गये हैं. गांधीनगर में पीएम मोदी अपने छोटे भाई पंकज मोदी के आवास पहुंच गए हैं. यहीं से मां हीराबेन मोदी के पार्थिव शरीर के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है.

PM Modi Mother Death: जेपी नड्डा ने जताया दुख

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री जी की पूज्य माता जी के निधन पर गहन शोक संवेदना व्यक्त करता हूं. हीरा बा जी का संघर्षपूर्ण व सात्विक जीवन सदैव प्रेरणा है जिनके वात्सल्य व सत्यनिष्ठा से देश को यशस्वी नेतृत्व मिला. मांका जाना अपूरणीय क्षति है, इस रिक्तता की पूर्ती असंभव है.

PM Modi Mother Death LIVE: पीएम मोदी ने किया भावुक पोस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का 100 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने अहमदाबाद के अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनकी निधन की खबर सुनकर पीएम मोदी बेहद भावुक हो गये. दुख की इस घड़ी में उन्होंने ट्विटर पर एक भावुक पोस्ट कर इसकी जानकारी भी दी. अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा, शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है.

PM Modi Mother Death LIVE: पीएम मोदी की मां का निधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी का 100 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. बीते दो दिनों से सांस की तकलीफ के बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, उनकी तबीयत में हल्का सुधार जरूर हुआ था, लेकिन सांस लेने में दिक्कत से कोई राहत नहीं मिली. इस बीच आज यानी शुक्रवार की अहले सुबह उनका निधन हो गया. पीएम मोदी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version