PM Modi New Year Gift 2025: नये साल में पूरा होगा घर का सपना, 3 जनवरी को पीएम मोदी सौंपेंगे फ्लैटों की चाबियां

PM Modi New Year Gift 2025: नये साल के मौके पर दिल्ली के लोगों को पीएम मोदी बड़ी सौगात देने वाले हैं. पीएम मोदी उन्हें नए घर की चाबी सौंपेंगे. योजना का लाभ करीब 1500 परिवारों को मिलेगा.  पीएम मोदी 3 जनवरी को झुग्गी में रहने वाले लोगों को नए फ्लैटों की सौगात देने वाले हैं. फ्लैटों का निर्माण जहां झुग्गियां, वहां घर योजना के तहत किया गया है.

By Pritish Sahay | January 1, 2025 7:25 AM
an image

PM Modi New Year Gift 2025: नए साल के मौके पर पीएम मोदी गरीब और झुग्गियों में रहने वाले लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं.  3 जनवरी को अशोक विहार में झुग्गियों में रहने वाले लोगों को पीएम मोदी नयी फ्लैट की सौगात देने जा रहे हैं. झुग्गी में रहने वाले परिवारों के बीच पीएम मोदी तीन जनवरी को 1645 नए फ्लैटों की चाबियां सौंपेंगे. इन फ्लैटों का निर्माण डीडीए की ओर से जहां झुग्गी, वहां घर योजना के तहत किया गया है.  दिल्ली के अशोक विहार में स्वाभिमान फ्लैट्स के नाम से 1645 नए मकान बनाए गए है. इन्हें झुग्गियों में रहने वाले लोगों को सौंपा जाएगा.

सच होगा पक्के मकान का सपना

केंद्र सरकार की इस योजना के तहत झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को पक्के मकान देना है. इसका मकसद है कि झुग्गियों में रहने वाले लोग बेहतर जीवन जी सकें. बता दें, केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 और वित्त वर्ष 2028-29 के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत अतिरिक्त दो करोड़ आवास गरीब लोगों को मुहैया कराएगी.

2022 में पीएम मोदी ने दिया था 575 फ्लैटों का तोहफा

इससे पहले साल 2022 में पीएम मोदी ने दिल्ली के लोगों को 575 फ्लैटों का तोहफा दिया था. विज्ञान भवन आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने लोगों को फ्लैट की चाबियां और घर के कागजात सौंपे थे.

दिल्ली में 2025 में विधानसभा चुनाव

बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में होने वाला है. राजनीतिक दल जोर-शोर से इसकी तैयारी में लगे हैं. चुनाव में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला होने के आसार है. ऐसे में दोनों दल नई-नई योजना का ऐलान कर रहे हैं. बीते दिनों आम आदमी पार्टी ने पंडितों के लिए 18000 रुपये मासिक देने की घोषणा की थी.

Also Read: LG vs CM Atishi: सीएम आतिशी के पत्र का LG ने दिया जवाब, कहा- धार्मिक स्थलों को लेकर ऐसा कोई आदेश दिया ही नहीं

Exit mobile version