PM Modi Odisha Visit: पीएम मोदी का मेगा रोड शो, कहा- ‘सत्ता पर अधिकार समझने वाले निकाल रहे हार का गुस्सा’
PM Modi Odisha Visit: पीएम मोदी तीन दिनों के दौरे पर ओडिशा में हैं. शुक्रवार को उन्होंने एक रोड शो किया. एक सभा को भी संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला.
PM Modi Odisha Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार से तीन दिवसीय दौरे पर ओडिशा में हैं. भुवनेश्वर में उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एक रोड शो भी किया. रोड शो के दौरान पीएम मोदी ने लोगों का अभिवादन किया. पीएम मोदी को देखने भारी संख्या में लोग जुटे थे. बीजेपी कार्यकर्ता और नेता भी झंडा और बैनर के साथ मौजूद थे. भीड़ ने गर्मजोशी से पीएम मोदी का स्वागत किया. यह पहला मौका है जब कोई प्रधानमंत्री ओडिशा में तीन दिन तक रुक रहे हैं. पीएम मोदी भुवनेश्वर के लोकसेवा भवन कन्वेंशन सेंटर में डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे. यह कार्यक्रम 30 नवंबर और एक दिसंबर को होगा.
पीएम मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला
इससे पहले पीएम मोदी ने भुवनेश्वर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि ‘आंदोलन तो होते ही रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ समय में आप सभी ने बहुत बड़ा बदलाव देखा होगा. संविधान की भावना को कुचला जा रहा है. लोकतंत्र को नकारा जा रहा है. जो लोग सत्ता को अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानते हैं, वे पिछले एक दशक से केंद्रीय सत्ता खो चुके हैं. वे अपने अलावा किसी और को आशीर्वाद देने के लिए जनता से नाराज हैं’.
75 सालों से चल रही है झूठ और अफवाह की दूकान- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने बिना नाम लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने लोगों को गुमराह करना शुरू कर दिया है. वे देश को गलत दिशा में ले जा रहे हैं. उनकी झूठ और अफवाहों की दुकान पिछले 75 सालों से चल रही है. उन्होंने अब अपने मिशन में तेजी ला दी है. ये अपने देश से प्यार करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी चुनौती बन रहे हैं. पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि मैं सभी को बताना चाहता हूं कि हमें सतर्क और सावधान रहना है. लोगों को भी जागरूक करते रहना है.
बीजेपी के प्रयासों से ओडिशा की आदिवासी बेटी बनीं राष्ट्रपति
मंच से बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि बीजेपी की कोशिश रंग लाई है. भाजपा की कोशिशों से ओडिशा की आदिवासी बेटी आज भारत की राष्ट्रपति हैं. पूरे देश में आदिवासियों का मान और गौरव बढ़ा है.
लोगों ने बीजेपी सरकार के कामों को सराहा
पीएम ने कहा कि ओडिशा विधानसभा के नतीजों ने सबको हैरान कर दिया है. केंद्र की भाजपा सरकार ने ओडिशा के लोगों के लिए जो काम किया है, उससे लोगों ने खूब सराहा है. इसका नतीजा हुआ की लोगों ने बीजेपी को सत्ता तक पहुंचाया.