Loading election data...

‘चांद पर तिरंगा फहराकर दुनिया को अपनी ताकत दिखाई’, ग्रीस में PM Modi के संबोधन की 8 प्रमुख बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत ने चंद्रमा पर तिरंगा फहराकर दुनिया को अपनी सामर्थ्य दिखाई है तथा उसका विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार वैश्विक स्तर पर लहर पैदा कर रहा है.

By Aditya kumar | August 25, 2023 10:50 PM
an image

PM Modi In Greece : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत ने चंद्रमा पर तिरंगा फहराकर दुनिया को अपनी सामर्थ्य दिखाई है तथा उसका विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार वैश्विक स्तर पर लहर पैदा कर रहा है. यूनान में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने पिछले नौ वर्षों में उनकी सरकार द्वारा हासिल की गई कई विकासपरक उपलब्धियों का भी हवाला दिया और इस बात पर जोर दिया कि बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में पहले कभी इतना निवेश नहीं किया गया था. पढ़ें पीएम मोदी के संबोधन की 8 प्रमुख बातें…

  1. पीएम मोदी ने कहा कि 2014 के बाद से भारत में 25 लाख किलोमीटर से अधिक लंबी ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई गई है, जो पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी से छह गुना अधिक है.

  2. पीएम मोदी ने कहा, भारत ने रिकॉर्ड समय में लगभग 700 जिलों में स्वदेशी 5जी प्रौद्योगिकी पहुंचा दी है. प्रधानमंत्री की यह बात सुनते ही वहां मौजूद दर्शकों में उत्साह की लहर दौड़ गई.

  3. उन्होंने कहा, दुनिया का सबसे ऊंचाई वाला रेलवे पुल, मोटर चलने योग्य सड़क के अलावा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम और सबसे ऊंची प्रतिमा अब भारत में हैं.

  4. उन्होंने कहा कि विश्व बैंक और आईएमएफ जैसे शीर्ष वैश्विक निकाय भारतीय अर्थव्यवस्था की प्रशंसा कर रहे हैं और प्रमुख कंपनियां भारत में निवेश करने के लिए एक-दूसरे के साथ होड़ कर रही हैं.

  5. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बाद विश्व व्यवस्था में देश की भूमिका तेजी से बदल रही है.

  6. इस सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा की सतह पर चंद्रयान-3 की सफल सॉफ्ट लैंडिंग का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि भारत ने चंद्रमा पर तिरंगा फहराकर दुनिया को अपनी क्षमता दिखाई है.

  7. प्रधानमंत्री ने भारत और यूनान की सभ्यताओं के बीच प्राचीन संबंधों का जिक्र किया और उनके संबंधों को मजबूत करने में सिख गुरुओं की भूमिका की प्रशंसा की.

  8. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने सिखों से संबंधित घटनाओं को मनाने के लिए समर्पण के साथ काम किया है.

  • भारत और यूनान ने शुक्रवार को अपने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ा दिया तथा 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने का संकल्प जताया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके यूनानी समकक्ष किरियाकोस मित्सोताकिस के बीच व्यापक बातचीत के दौरान प्रवासन और गतिशीलता साझेदारी समझौते को मजबूत करने पर सहमति जताई. बीते 40 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यूनान यात्रा पर जोहानिसबर्ग से यहां पहुंचे मोदी ने कहा कि दोनों पक्षों ने रक्षा और सुरक्षा, अवसंरचना, कृषि, शिक्षा, और नई व उभरती प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में संबंधों विस्तार देने का फैसला किया.

  • रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्रों में अपनी बढ़ती एकरूपता को दर्शाते हुए दोनों पक्ष रक्षा औद्योगिक सहयोग को मजबूत करने का संकल्प व्यक्त करने के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के स्तर पर एक संस्थागत संवाद ढांचा बनाने पर भी सहमत हुए. उन्होंने यूनानी समकक्ष के साथ अपनी बातचीत के बाद मीडिया बयान में कहा कि भारत और यूनान दोनों यूक्रेन संकट को हल करने के लिए कूटनीति और बातचीत का समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के बीच हिंद-प्रशांत सहित भू-राजनीतिक, अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर “उत्कृष्ट समन्वय” है.

सोर्स : भाषा इनपुट

Exit mobile version