12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi ने कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को बताया ऐतिहासिक, कहा- 5 दिन में डेढ़ करोड़ बच्चों को पहली खुराक

पीएम ने कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को एक उपलब्धि बताते हुए कहा कि केवल 5 दिनों में ही 15 से 17 साल तक के रिकॉर्ड 1.5 करोड़ बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. इतना ही नहीं 90 फीसदी योग्य आबादी को कम से कम पहली डोज दी गई है.

PM Modi on children vaccination: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुक्रवार यानी आज कोलकाता में चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के दूसरे परिसर का उद्घाटन किया. इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद रहीं. उद्घाटन समारोह के दौरान पीएम ने कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को एक उपलब्धि बताते हुए कहा कि मात्र 5 दिनों में ही 15 से 17 साल तक के रिकॉर्ड 1.5 करोड़ बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि संपूर्ण पात्र आबादी में से करीब 90 फीसदी से अधिक को कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज मिली है. बता दें कि 3 जनवरी 2022 से 15 से 18 साल तक के बच्चों के वैक्सीनेशन शुरू किया गया था. जिसके बाद लाखों बच्चों ने कोविन ऐप इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था.

ओमिक्रॉन से सावधान रहने की सलाह: पीएम मोदी ने उद्घाटन समारोह के दौरान कहा कि कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन से सावधान रहने की जरूरत है. इसकी वजह से ही कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं, वैक्सीनेशन पर मिली उपलब्धि पर वैज्ञानिकों और वैक्सीन बनाने वाले मैन्यूफैक्चर्स और हेल्थ सेक्टर से जुड़े साथियों का धन्यवाद भी किया. उन्होंने कहा कि केंद्र की तरफ से पश्चिम बंगाल को भी कोरोना वैक्सीन की करीब 11 करोड़ मुफ्त डोज मुहैया की गई है. इसके अलावा डेढ़ हजार से ज्यादा वेंटिलेटर और 9 हजार से ज्यादा नए ऑक्सीजन सिलेंडर भी दिए गए हैं.

Also Read: भविष्य में न हो ऐसा…सुप्रीम कोर्ट में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर अर्जी पर सुनवाई आज

चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में है कई आधुनिक सुविधाएं: पीएम मोदी ने आज चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के दूसरे परिसर का उद्घाटन किया. इस परिसर में कई तरह की आधुनिक सुविधाएं हैं. परिसर में 460 बिस्तरों वाली एक बड़ी कैंसर केंद्र यूनिट है. इस यूनिट में कैंसर के इलाज, कैंसर के स्टेज का निर्धारण करने इसके उपचार और देखभाल के लिए कई अत्याधुनिक आधारभूत सुविधाएं मौजूद हैं. इस परिसर में न्यूक्लियर मेडिसिन(PET) ,3.0 टेस्ला MRI, एंडोस्कोपी सूट, स्लाइस सीटी स्कैनर जैसी कई आधुनिक सुविधाएं हैं. देश के पूर्वी और उत्तर पूर्वी क्षेत्रों के कैंसर रोगियों के लिए यह व्यापक देखभाल की सुविधा देगा. इतना ही नहीं देश में उन्नत कैंसर अनुसंधान के रूप में भी काम करेगा. जिससे देश में ही कैंसर रोगियों का इलाज अत्याधुनिक तरीके से संभव हो सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें