‘2024 में एनडीए तोड़ेगा सारे रिकॉर्ड’, पढ़ें पीएम मोदी ने मणिपुर को लेकर क्या-क्या कहा

अविश्वास प्रस्ताव के जरिये तय हो गया है कि जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में हमें सारे रिकॉर्ड तोड़ कर बहुमत देगी. मोदी ने चुटकी ली कहा कि आपकी तैयारी पूरी नहीं थी, 2028 में पूरी तैयारी से हमारे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएं. पढ़ें पीएम मोदी ने किस मामले पर क्या कहा

By Amitabh Kumar | August 11, 2023 8:40 AM
undefined
'2024 में एनडीए तोड़ेगा सारे रिकॉर्ड', पढ़ें पीएम मोदी ने मणिपुर को लेकर क्या-क्या कहा 8

लोकसभा में कांग्रेस द्वारा सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गुरुवार को ध्वनिमत से खारिज कर दिया गया. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रस्ताव पर बहस के तीसरे दिन जवाब देते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में हम सारे रिकॉर्ड तोड़ कर सत्ता में लौट रहे हैं. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्षी दलों का अविश्वास प्रस्ताव भाजपा एवं राजग गठबंधन के लिए शुभ होता है. 2018 में भी जब विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया था, तब भी मैंने कहा था कि यह फ्लोर टेस्ट हमारी सरकार के लिए नहीं है, विपक्ष के लिए है. हुआ भी वही. जब 2019 में चुनाव हुआ, तो विपक्ष के पास जितने वोट थे, उतने भी जमा नहीं कर पाये थे. एनडीए को पहले से ज्यादा सीटें मिली थीं.

'2024 में एनडीए तोड़ेगा सारे रिकॉर्ड', पढ़ें पीएम मोदी ने मणिपुर को लेकर क्या-क्या कहा 9

उन्होंने कहा कि इस अविश्वास प्रस्ताव के जरिये तय हो गया है कि जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में हमें सारे रिकॉर्ड तोड़ कर बहुमत देगी. मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा कि आपकी तैयारी पूरी नहीं थी, 2028 में पूरी तैयारी से हमारे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएं. जनता ने हमारे प्रति बार-बार विश्वास जताया है. एक नजर में जानें पीएम मोदी ने किस मामले पर क्या बोला

'2024 में एनडीए तोड़ेगा सारे रिकॉर्ड', पढ़ें पीएम मोदी ने मणिपुर को लेकर क्या-क्या कहा 10

मणिपुर पर बोले

-महिलाओं के साथ हुआ अपराध अक्षम्य, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार प्रयासरत

-हम मिल कर इस चुनौती का समाधान निकालेंगे, मणिपुर में फिर शांति की स्थापना होगी

-जो कोशिशें चल रही हैं, निकट भविष्य में शांति का सूरत जरूर उगेगा, मणिपुर नये आत्मविश्वास से आगे बढ़ेगा

'2024 में एनडीए तोड़ेगा सारे रिकॉर्ड', पढ़ें पीएम मोदी ने मणिपुर को लेकर क्या-क्या कहा 11

विपक्ष को दिखाया आईना

-गठबंधन का नाम बदलकर खंडहर पर प्लास्टर लगाने का काम कर रहा है विपक्ष

-विपक्षी दलों से देश को सुधरने की कोई अपेक्षा नहीं है, जनता इन्हें चुनाव में सुधार देगी

-विपक्ष की फील्डिंग पर चौके छक्के यहीं से लगे, नो कॉन्फिडेंस पर रहा नो बॉल, इधर से सेंचुरी

'2024 में एनडीए तोड़ेगा सारे रिकॉर्ड', पढ़ें पीएम मोदी ने मणिपुर को लेकर क्या-क्या कहा 12

कांग्रेस पर निशाना: कांग्रेस को परिवारवाद पसंद है, दरबारवाद पसंद है. कांग्रेस के बेटे-बेटियों को कहा जाता है कि जब तक आप इस दरबार का हिस्सा नहीं बनोगे, आपकी कार्यशैली नहीं सुधरेगी. इन लोगों ने कईयों का हक मारा. इनके दरबारवाद से महान विभूति तक नहीं बच पाये.

'2024 में एनडीए तोड़ेगा सारे रिकॉर्ड', पढ़ें पीएम मोदी ने मणिपुर को लेकर क्या-क्या कहा 13

भारत पर बोले

-तीसरी बार सरकार बनेगी तो हम दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यव्स्था बनेंगे

-दुनिया मान रही हमारे देश का लोहा, 2047 में विकसित राष्ट्र होगा हमारा भारत

-देश के नागरिकों का ख्वाब नयी ऊंचाई छू रहा है, हर भारतीय विश्वास से भरा है

'2024 में एनडीए तोड़ेगा सारे रिकॉर्ड', पढ़ें पीएम मोदी ने मणिपुर को लेकर क्या-क्या कहा 14

फिल्म शराबी के गाने का जिक्र राहुल की बार-बार लॉन्चिंग पर मोदी बोले- डूबने वाले को तिनके का सहारा ही बहुत, दिल बहल जाए फकत इतना इशारा ही बहुत, इतने पर भी आसमां वाला गिरा दे बिजलियां, कोई बता दे जरा ये, डूबता फिर क्या करे.

Exit mobile version