PM Modi Terror Threat : पीएम मोदी के प्लेन पर हो सकता है आतंकी हमला, मुंबई पुलिस को आया कॉल

PM Modi Terror Threat : मुंबई पुलिस को एक कॉल आया. इसमें कॉल करने वाले ने कहा कि पीएम मोदी के प्लेन पर आतंकी हमला हो सकता है.

By Amitabh Kumar | February 12, 2025 11:28 AM

PM Modi Terror Threat : मुंबई पुलिस ने बुधवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्लेन पर आतंकी हमले को लेकर एक कॉल आया. मोदी इस समय फ्रांस और अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर हैं. यात्रा के लिए रवाना होते समय कथित तौर पर आतंकवादी हमले के बारे में कॉल आया. एएनआई के अनुसार, मुंबई पुलिस को 11 फरवरी को पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल किया गया. इसमें अलर्ट किया गया कि आतंकवादी प्रधानमंत्री के विमान पर हमला कर सकते हैं.

चेंबूर इलाके से एक व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार

मामले में मुंबई के चेंबूर इलाके से एक व्यक्ति को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. मुंबई पुलिस ने कहा, ”11 फरवरी को मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में एक कॉल आई थी. कॉल करने वाले ने कहा था कि आतंकवादी प्रधानमंत्री मोदी के विमान पर हमला कर सकते हैं, क्योंकि वह आधिकारिक विदेश यात्रा पर जा रहे हैं. सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अन्य एजेंसियों को सूचित किया. मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने कहा, ”धमकी भरा कॉल करने वाले व्यक्ति को चेंबूर इलाके से हिरासत में ले लिया गया है. वह मानसिक रूप से बीमार है.”

पीएम मोदी अमेरिका रवाना

पीएम मोदी ने मंगलवार को पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता की. इसके बाद वे अमेरिका के लिए रवाना हो गए. डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद से यह दोनों नेताओं के बीच पहली मुलाकात होगी. इससे पहले जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे, तो उनके आगमन पर भारतीय समुदाय ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

भारत के साथ संबंधों को प्राथमिकता दे रहा है ट्रंप प्रशासन

पीएम मोदी के दौरे से पहले अमेरिका की प्रतिक्रिया आई है. अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन भारत के साथ संबंधों को प्राथमिकता दे रहा है. प्रशासन यह मानता है कि भारत में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में बदलाव लाने की क्षमता है. व्हाइट हाउस की एक पूर्व अधिकारी ने राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच गुरुवार को व्हाइट हाउस (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) में होने वाली द्विपक्षीय वार्ता से पहले यह बात कही.

Next Article

Exit mobile version