20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi Putin Meeting: ‘पेट्रोल-डीजल पर सहयोग की सराहना, आतंकवाद की कड़ी निंदा’… पुतिन संग पीएम मोदी ने की मुलाकात

PM Modi Putin Meeting: रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा की वो हर तरह के आतंकवाद की निंदा करते हैं. पीएम मोदी ने पेट्रोल डीजल को लेकर रूस के सहयोग की जमकर सराहना की.

PM Modi Putin Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया इसके अलावा उन्होंने पेट्रोल डीजल को लेकर रूस के सहयोग की भी बात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते 40 से 50 सालों में भारत आतंकवाद का सामना कर रहा है. आतंकवाद कितना भयानक और घिनौना है, हम 40 साल से झेल रहे हैं. पीएम मोदी ने का कि मॉस्को होने वाली आतंकी घटनाएं की भयावहता की हम कल्पना कर सकते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि ‘मैं कल्पना कर सकता हूं कि इसका दर्द कितना गहरा होगा’. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं सभी प्रकार के आतंकवाद की कड़ी निंदा करता हूं.

पेट्रोल डीजल पर सहयोग की जमकर सराहना
पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के दौरान कहा कि पेट्रोल और डीजल को लेकर आपका सहयोग सराहनीय रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत रूस तेल समझौते से बाजार में स्थिरता है. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आने वाले वर्षों में हमारे संबंध और मजबूत होंगे.

किसानों के हित में रूस के साथ संबंध और मजबूत हो- पीएम मोदी
मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 5 साल पूरी दुनिया, पूरी मानव जाति के लिए बहुत चिंताजनक, चुनौतीपूर्ण थे. हमें कई समस्याओं से गुजरना पड़ा. पहले कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण और बाद में संघर्षों का युग और विभिन्न हिस्सों में तनाव के कारण मानव जाति के लिए अनेक संकट पैदा हो गए. पीएम मोदी ने कहा कि ऐसी स्थिति में भी, जब दुनिया खाद्य-ईंधन-उर्वरक संकट से जूझ रही थी, भारत-रूस की मित्रता और सहयोग के कारण मैंने अपने देश के किसानों को संकट नहीं आने दिया. उन्होंने कहा कि इस दिशा में हमारी मित्रता ने संकट दूर करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. हम किसानों के हित के लिए प्रतिबद्ध हैं. आने वाले दिनों में भी हम चाहेंगे कि रूस के साथ हमारा सहयोग किसानों के हित में और आगे बढ़े.

राष्ट्रपति पुतिन को पीएम मोदी ने दी बधाई
मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से कहा कि ‘मेरे मित्र मैं इस भव्य स्वागत और सम्मान के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं’. भारत में चुनावों में हमें बड़ी जीत के बाद आपने जो शुभकामनाएं दीं, उसके लिए भी मैं आभार व्यक्त करता हूं. पीएम मोदी ने पुतिन को भी चुनाव में मिली शानदार जीत के लिए बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें