पीएम मोदी ने आखिर Pathaan को लेकर ऐसा क्या कह दिया, शाहरुख के फैन्स करने लगे भाषण के वीडियो को वायरल
पीएम मोदी ने संसद में शाहरूख खान की फिल्म Pathaan को लेकर कहा की दशकों बाद श्रीनगर में 15 दिनों बाद सिनेमा घर हाउसफुल है. एक तरफ जहां पीएम ने Pathaan फिल्म की तारीफ की वहीं वादी सामान्य हो रहे हालात को लेकर विपक्ष को घेरा.
PM Modi On Pathaan: शाहरुख खान की स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार 15 दिनों से अपना जलवा बिखरे हुए है. शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में इतिहास रच दिया है. फिल्म को रिलीज हुए 15 दिन हो चुके हैं बावजूद इसके थिएटर हॉल में ‘पठान’ के लिए जमकर फुट फॉल देखा जा रहा है. इसी के साथ शाहरुख खान की कमबैक फिल्म ‘पठान’ बॉलीवुड की सुपर-डुपर हिट फिल्म बन चुकी है. यही नहीं पठान का जलवा देश भर में इस कदर है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पठान की तारीफ कर दी.
श्रीनगर के सिनेमा घरों Pathaan का जबरदस्त क्रेज
पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद में अपनी स्पीच के दौरान बातों-बातों में शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ की तारीफ की. पीएम ने कहा ,दशकों बाद श्रीनगर में थियेटर हाउसफुल चल रहे हैं.” दरअसल संसद में अपनी लेटेस्ट स्पीच में पीएम मोदी ने शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म की तारीफ की. दिलचस्प बात यह है कि नरेंद्र मोदी ने आम दर्शकों पर ‘पठान’ के प्रभाव के बारे में बात की और कहा, “श्रीनगर में सिनेमाघर दशकों के बाद थियेटर हाउसफुल चल रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने Pathaan का जिक्र कर विपक्ष को साधा
पीएम मोदी ने एक तरफ जहां पठान की तारीफ की वहीं श्रीनगर में हाउसफुल शो के बारे में जिक्र कर विपक्ष को साधने की कोशिश की, पीएम मोदी ने विपक्ष को बताया कि, वादी के हाताल अब बिलकुल सामान्य हैं, यही वहज है कि, लोग अपने घरों से निकल कर सिनेमाघरों तक सिर्फ मनोरंजन के लिए जा रहे हैं. दशकों पहले वादी में ऐसे दृश्य देखने को नहीं मिलता था.
पीएम मोदी के तारीफ के बाद SRK के फैंस अब सातवें आसमान पर
प्रधानमंत्री के संसद भाषण में स्पाई थ्रिलर का जिक्र करने के बाद शाहरुख खान के फैंस और सिनेमा लवर्स अब सातवें आसमान पर हैं और जमकर पीएम मोदी की स्पीच पर कमेंट भी कर रहे हैं. तथाकथित बायकॉट गैंग पर निशाना साधते हुए SRK के फैन ने ट्विटर पर लिखा की हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी कंफर्म दिया कि थिएटर हाउसफुल हैं,अब तुम्हारा क्या होगा बायकॉट वालों.
ताबड़तोड़ कमाई कर रहा है ‘पठान’
आपको बता दें कि ‘पठान’ ने कमाई के मामले में इतिहास रच दिया है. फिल्म ने दुनियाभर में 860 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. वहीं इंडिया में फिल्म की कमाई 450 करोड़ के पार पहुंच गई है. उम्मीद है कि फिल्म 500 करोड़ के जादुई आंकड़े को भी जल्द ही पार कर लेगी. शाहरुख खान की ‘पठान’ का क्रेज फिल्म रिलीज के 15 दिन के बाद भी लोगों के सिर चढ़ा हुआ है.