18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत ने 200 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार कर बनाया रिकॉर्ड, PM मोदी ने की देशवासियों की सराहना

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत ने समयबद्ध तरीके से लोगों को एंटी कोविड वैक्सीन की करीब 200 करोड़ खुराक देने का रिकॉर्ड बनाया है, जो किसी अन्य देश के लिये संभव नहीं हो सका. देश के नागरिक कोरोना योद्धाओं के साथ खड़े रहे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में साथ आने के लिये देश के नागरिकों की सराहना की. उन्होंने कहा, भारत ने समयबद्ध तरीके से लोगों को एंटी कोविड वैक्सीन की करीब 200 करोड़ खुराक देने का रिकार्ड बनाया है, जो किसी अन्य देश के लिये संभव नहीं हो सका. लाल किले की प्राचीर से 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राष्ट्र के प्रति प्रेम को लेकर लोगों में जागरुकता बढ़ी है.

भारत के नागरिक कोरोना योद्धाओं के साथ खड़े रहे – पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई साझी जागरुकता का एक और उदाहरण है, जिसके लिये नागरिक साथ आए हैं. उन्होंने कहा, डाक्टरों को शोध के लिये समर्थन देने से लेकर सुदूर क्षेत्रों तक टीका पहुंचाने में हम साथ खड़े रहे. देश के नागरिक कोरोना योद्धाओं के साथ खड़े रहे और थाली बजाने, लाइट जलाने जैसे कदमों से इसे प्रदर्शित भी किया.

देश में 200 करोड़ वैक्सीनेशन का सपना पूरा

मोदी ने कहा, कोरोना के कालखंड में दुनिया वैक्सीन लेने या न लेने की उलझन में जी रही थी. उस समय हमारे देश के लोगों ने 200 करोड़ खुराक लेकर दुनिया को चौंका देने वाला काम करके दिखाया. प्रधानमंत्री ने इस बात का भी उल्लेख किया कि कोविड रोधी टीके की खुराक लगाने के कार्य ने पिछले सभी रिकार्ड तोड़ दिये. उन्होंने कहा कि भारत ने समयबद्ध तरीके से लोगों को करीब 200 करोड़ खुराक देने का रिकार्ड बनाया है. उन्होंने सवाल किया कि क्या ऐसा किसी दूसरे देश ने किया?

Also Read: लाल किले पर तिरंगे को सलामी देने के लिए पहली बार Made In India तोप का किया गया इस्तेमाल,जानें इसकी खासियत

दुनिया भर में आयुर्वेद की चर्चा

पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया समग्र स्वास्थ्य सेवा की चर्चा कर रही है और जब इसकी चर्चा होती है तो नजर भारत के योग पर जाती है, भारत के आयुर्वेद पर जाती है, भारत की समग्र जीवनशैली पर जाती है. उन्होंने कहा, ”यह हमारी विरासत हम दुनिया का दे रहे हैं और दुनिया आज उससे प्रभावित हो रही है. उन्होंने कहा कि जब हम जीवनशैली की बात करते हैं, पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली की बात करते हैं, हम जीवन उद्देश्यों की बात करते हैं, तो दुनिया का ध्यान आकर्षित करते हैं क्योंकि हमारे पास सामर्थ्य है. (भाषा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें