नए मुख्य चुनाव आयुक्त को लेकर 17 फरवरी को होगी बैठक, पीएम मोदी और राहुल गांधी करेंगे चयन
New Election Commissioner: नए मुख्य चुनाव आयुक्त के चयन को लेकर 17 फरवरी 2025 अहम बैठक होने वाली है. तीन सदस्यीय कमेटी में पीएम मोदी, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शामिल होंगे. मौजूदा चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Election-Commissioner-1024x683.jpg)
New Election Commissioner: नए चुनाव आयुक्त के चयन को लेकर 17 फरवरी को बैठक होने वाली है. इसमे पीएम मोदी, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शामिल होंगे. बता दें, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं. इस कारण नये चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की कवायद तेज हो गई है. बीते दिनों केंद्रीय कानून मंत्री की अगुवाई में एक खोज समिति का गठन भी किया गया था.
2022 में चुनाव आयुक्त बने थे राजीव कुमार
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार को यह पदभार साल 2022 में मिला था. उनके नेतृत्व में चुनाव आयोग ने 2024 में लोकसभा चुनाव संपन्न हुआ. इसके अलावा कई राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न कराए गए. जिसमें, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, हरियाणा, कर्नाटक, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, झारखंड और इसी साल हुए दिल्ली विधानसभा का चुनाव भी शामिल है.
ज्ञानेश कुमार का नाम रेस में सबसे आगे
17 फरवरी को होने वाली चयन समिति की बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त पर फैसला हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्य चुनाव आयुक्त की रेस में ज्ञानेश कुमार का नाम सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि वो रेस में सबसे आगे है. बता दें, चयन समिति मुख्य चुनाव आयुक्त के लिए पांच उम्मीदवारों के नाम भेजेगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कमेटी ने 480 से ज्यादा उम्मीदवारों में से पांच नामों का चयन किया है.