नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाओं के बाद भारतीय समुदाय की सुरक्षा का आश्वासन दिया है. पीएम मोदी ने कहा, “मैंने ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमलों की खबरें देखी हैं. मैंने पीएम अल्बनीज को इसकी जानकारी दी है और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय की सुरक्षा और भलाई उनकी प्राथमिकता है.”
#WATCH | PM Modi says Australian PM Albanese has assured the safety of the Indian community after reports of attacks on temples pic.twitter.com/20swtPDZWk
— ANI (@ANI) March 10, 2023
आपको बताएं कि, पिछले हफ्ते, ब्रिस्बेन में एक प्रमुख हिंदू मंदिर, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर खालिस्तान समर्थकों ने हमला किया था. ऑस्ट्रेलिया में दो महीने में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की यह चौथी घटना थी.
इससे पूर्व 23 जनवरी को, मेलबर्न के अल्बर्ट पार्क में प्रतिष्ठित इस्कॉन मंदिर की दीवारों को “हिंदुस्तान मुर्दाबाद” भित्तिचित्रों के साथ तोड़ दिया गया था, वहीं 16 जनवरी को कैरम डाउन्स, विक्टोरिया में ऐतिहासिक श्री शिव विष्णु मंदिर को इसी तरह से तोड़ दिया गया था. 12 जनवरी को, मेलबर्न में स्वामीनारायण मंदिर को ‘असामाजिक तत्वों’ द्वारा भारत विरोधी भित्तिचित्रों के साथ विरूपित किया गया था. आपको बताएं कि, भारत ने ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों के खिलाफ की गई तोड़फोड़ की बार-बार निंदा की है और इस मुद्दे को ऑस्ट्रेलियाई सरकार के सामने उठाया है