PM Modi Mother Health: मां से मिलने अहमदाबाद पहुंचे PM मोदी, अस्पताल की बढ़ाई गई सुरक्षा

पीएम मोदी की मां को अहमदाबाद के यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया है. पीएम मोदी के अपनी बीमार मां से मिलने अस्पताल पहुंचने की खबरों के बीच अस्पताल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

By Piyush Pandey | December 28, 2022 3:56 PM
an image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की बुधवार को तबीयत खराब होने के बाद अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस बीच पीएम मोदी मां से मुलाकात करने अहमदाबाद पहुंचे हैं. बता दें कि अस्पताल में डॉक्टरों की टीम हीराबेन की लगातार निगरानी कर रही है. अस्पताल द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक हीराबेन की तबीयत अब स्थिर है.

अस्पताल की बढ़ाई गई सुरक्षा

पीएम मोदी की मां को अहमदाबाद के यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया है. पीएम मोदी के अपनी बीमार मां से मिलने अस्पताल पहुंचने की खबरों के बीच अस्पताल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी हीराबेन से मिलने अस्पताल पहुंचे हैं. बता दें कि हीराबेन ने जून में ही अपना 100वां जन्मदिन मनाया था. इस दौरान पीएम मोदी उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे.

पीएम मोदी के भाई की कार का हुआ था एक्सीडेंट

इससे पहले मंगलवार को पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी और परिवार के सदस्य सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए थे. इस हादसे में प्रह्लाद मोदी के बेटे और बहु को चोटें आई थी. हालांकि अब उन दोनों का स्वास्थ्य ठीक है. चिकित्सकों ने बताया कि मरीजों को आज शाम या गुरुवार को सुबह तक अस्पताल में भर्ती रहने की संभावना है. उन्होंने बताया कि उन्हें छुट्टी दिये जाने का फैसला परिवार से परामर्श कर उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों की एक टीम द्वारा लिया जाएगा.

डिवाइडर में कार टकराने से हुआ था हादसा

इस हादसे में प्रह्लाद मोदी, उनके पुत्र, पुत्रवधू और छह वर्षीय पोते और वाहन चालक को ‘‘मामूली’’ चोटें आई थीं. घायलों को जेएसएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यह हादसा अपराह्न लगभग डेढ़ बजे काडाकोला के निकट हुआ. ऐसा बताया जा रहा है कि बांदीपुर जा रही कार सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा गई थी.

(भाषा- इनपुट के साथ)

Exit mobile version