26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रकाश सिंह बादल के अंतिम दर्शन करने चंडीगढ़ पहुंचे पीएम मोदी, दी श्रद्धांजलि

PM Narendra Modi Visits Chandigarh: पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के निधन के बाद उनके अंतिम दर्शन करने और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी चंडीगढ़ पहुंचे. श्रद्धांजली देने के लिए वे सीधे शिरोमणि अकाली दल के कार्यालय पहुंचे जहां प्रकाश सिंह बदल का पार्थिव शव रखा हुआ था.

PM Narendra Modi Visits Chandigarh: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चंडीगढ़ पहुंचे और उसके बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि देने के लिए सीधे शिरोमणि अकाली दल (शिअद) कार्यालय पहुंचे. शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक बादल को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद 16 अप्रैल को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने कल रात करीब 8 बजे अंतिम सांस ली. प्रकाश सिंह बादल 95 वर्ष के थे.

पंजाब की राजनीति में सात दशक से अधिक समय तक रहे सक्रिय

पंजाब की राजनीति में सात दशक से अधिक समय तक रहे सक्रिय रहे बादल का पार्थिव शरीर यहां पार्टी कार्यालय में रखा गया है. उनके अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने बादल के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताते हुए कहा था कि प्रकाश सिंह बादल भारतीय राजनीति की एक महान शख्सियत थे, जिन्होंने देश के विकास में अहम योगदान दिया.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया- प्रकाश सिंह बादल के निधन से अत्यंत दुखी हूं. वह भारतीय राजनीति के एक विशाल व्यक्तित्व और एक उल्लेखनीय राजनेता थे. उन्होंने हमारे राष्ट्र के विकास में अहम योगदान दिया. उन्होंने पंजाब की प्रगति के लिए अथक प्रयास किए और महत्वपूर्ण समय के दौरान राज्य को नेतृत्व प्रदान किया. केवल यहीं नहीं पीएम मोदी ने आगे कहा कि- मुझे उनके साथ हुई कई बातचीत याद है, जिसमें उनका विवेक हमेशा स्पष्ट रूप से झलकता था. उनके परिवार और अनगिनत समर्थकों के प्रति संवेदना.


पांच बार बन चुके थे पंजाब के सीएम

प्रकाश सिंह बादल पंजाब में पांच बार मुख्यमंत्री बन चुके हैं और यहीं कारण था कि प्रकाश सिंह बादल को हमेशा से पंजाब की राजनीति के शिखर पुरुष के रूप में भी जाना जाता था. प्रकाश सिंह बादल जीवन या राजनीति के क्षेत्र में आसानी से हार मानने वालों में से नहीं थे. पिछले साल ही, शिरोमणि अकाली दल ने विधानसभा चुनाव के लिए पंजाब के मुक्तसर जिले में लंबी सीट से उन्हें उम्मीदवार बनाया था. प्रकाश सिंह बादल इस चुनाव में भले ही हार गए थे, लेकिन देश में चुनाव लड़ने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति होने के नाते रिकॉर्ड बुक में उनका नाम दर्ज हो गया. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें