‘यह एक सपना सच होने जैसा है…’ नई किस्मों के बीजों को देखकर खिले किसानों के चेहरे, कहा- दोगुनी होगी आय
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कृषि और बागवानी फसलों की उच्च उपज वाली, जलवायु अनुकूल और जैव-सुदृढ़ीकरण बीजों की 109 किस्मों को जारी किया.
PM Modi: पीएम मोदी ने किसानों को बड़ी सौगात दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में फसलों की 109 किस्मों की उच्च उपज देने वाली बीजें जारी की है. ये बीजें जलवायु के अनुकूल और जैव-सशक्त किस्मों की है. इस दौरान पीएम मोदी ने किसानों और वैज्ञानिकों से बात भी की. पीएम मोदी ने कहा कि सरकार के इस पहल का मकसद कृषि उत्पादकता और किसानों की आय को बढ़ाना है.
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने किया विकसित
बीजों के इन किस्मों को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने विकसित किया है . 109 बीजों में कुल 61 बीजें फसलों से संबंधित हैं. इनमें 34 खेतों में लगाई जाने वाली और 27 बागवानी की फसलों के लिए हैं. पीएम मोदी ने दिल्ली के पूसा परिसर में तीन प्रायोगिक कृषि भूखंडों पर बीजों को पेश किया.
खेती की फसलों में अनाज, बाजरा, चारा, तिलहन, दलहन, गन्ना, कपास और फाइबर फसलें शामिल हैं. वहीं बागवानी की फसलों में फलों, सब्जियों, मसालों, फूलों और औषधीय पौधों की नई किस्में शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 से ही किसानों की आय बढ़ाने के लिए टिकाऊ खेती के तरीकों और जलवायु अनुकूल तरीकों की बात कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा को समावेशी खेती और जलवायु अनुकूल पद्धतियों को अपनाने के लिए देश के किसानों को प्रोत्साहित किया है. उन्होंने विशेष रूप से कहा कि कृषि के क्षेत्र में उठाये गए इन कदमों से किसानों की अच्छी आय हो सकती है. उच्च उपज वाली 109 किस्मों को जारी करने का यह कदम विकसित भारत की दिशा में बढ़ाया गया एक और कदम है.
दोगुनी हो जाएगी किसानों की आय
इधर, पीएम मोदी से बातचीत करने वाली जैविक किसान अनीता डागर ने कहा है कि यह एक सपना सच होने जैसा है. हम लंबे समय से प्रधानमंत्री के साथ बातचीत का इंतजार कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के साथ बातचीत शानदार रही. फसलों की नई किस्मों से किसानों की आय दोगुनी होने वाली है क्योंकि इन दिनों जलवायु में बहुत सारे बदलाव देखने को मिल रहे हैं, इन नई किस्मों की फसलों से किसानों को बहुत लाभ मिलने वाला है. भाषा इनपुट के साथ
खगड़िया में किसानों से भरी नाव पलटी, दो लोग लापता, देखें वीडियो