भारत पहुंचे पीएम का जोरदार स्वागत, जेपी नड्डा ने कहा मोदी के नेतृत्व में भारत बदल रहा है
यात्रा को बेहद सफल बताते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के रिश्ते नये नहीं है. इन दोनों की दोस्ती लंबे समय से है. दोनों की बातचीत में यह रिश्ता दिखता है. भारत और अमेरिका के संबंध नयी ऊंचाई पर पहुंचे इसके लिए अमेरिका भी लगातार कोशिश कर रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत वापस लौट आये हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए एक बड़ा आयोजन किया गया. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यात्रा की सफलता का जिक्र किया. नड्डा ने अपने संबोधन में यात्रा की सफलताओं का जिक्र किया. कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का मान बढ़ रहा है, देश बदल रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इस आयोजन में मोदी- मोदी के जोरदार नारे लगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां स्वागत के लिए आये लोगों को धन्यवाद दिया. साथ ही भारत माता की जय के नारा लगाया.
Also Read: PM Modi UN Speech : पाक-चीन पर बरसे पीएम नरेंद्र मोदी, पढ़ें भाषण की बड़ी बातें
जेपी नड्डा ने इस यात्रा को बेहद सफल बताते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के रिश्ते नये नहीं है. इन दोनों की दोस्ती लंबे समय से है. दोनों की बातचीत में यह रिश्ता दिखता है. भारत और अमेरिका के संबंध नयी ऊंचाई पर पहुंचे इसके लिए अमेरिका भी लगातार कोशिश कर रहा है.
PM Modi's friendship with US President Joe Biden is not new, they share an old bond. The same was also reiterated by US President: BJP president JP Nadda pic.twitter.com/S5is5W8595
— ANI (@ANI) September 26, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रणनीति और राजनीतिक कुलशलता की तारीफ करते हुए नड्डा ने कहा, क्वाड देशों के साथ हुई बैठक में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि अहम मुद्दों पर यह संगठन अपनी बात मजबूती से रखता है. संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की विचारधारा को मजबूती के साथ और सरलता के साथ रखा है. संयुक्त राष्ट्र महासभा में पीएम मोदी ने दिनदयाल उपाध्याय का जिक्र किया.
Also Read: क्वाड देशों ने साझा बयान में क्या कहा ? सुरक्षा, कोरोना से बचाव और निवेश पर बनी सहमति
नड्डा ने कहा, हम सब का सम्मान आपने बढ़ाया है इसके साथ ही 157 कालकृतियां जो यहां से चली गयी थी उन्हें वापस लाकर आपने पूरे भारत को गर्व करने का मौका दिया है.