PM Modi in Vadodara : रोड शो के बाद पीएम मोदी और पेड्रो सांचेज ने किया TATA एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन

PM Modi in Vadodara : पीएम मोदी और स्पेन के उनके समकक्ष सांचेज ने सी-295 विमानों के निर्माण के लिए ‘टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड’ का उद्घाटन सोमवार को किया. इससे पहले दोनों नेताओं ने रोड शो किया.

By Amitabh Kumar | October 28, 2024 10:19 AM
an image

PM Modi in Vadodara : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के उनके समकक्ष सांचेज ने वडोदरा में सी-295 विमानों के निर्माण के लिए ‘टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड’ का उद्घाटन किया. इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि C-295 एयरक्राफ्ट की ये फैक्ट्री नए भारत के नए वर्क कल्चर को दिखाती है. टाटा-एयरबस निर्माण फैक्टरी से भारत-स्पेन के संबंध मजबूत होंगे. स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने कहा कि टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड परिसर में पहले विमान का निर्माण 2026 में किया जाएगा.

इससे पहले वडोदरा में पीएम मोदी और पेड्रो सांचेज ने रोड शो किया जिसका वीडियो सामने आया. वीडियो में नजर आ रहा है कि सड़क के किनारे स्वागत में लोग खड़े हैं जिसका हाथ हिलाकर अभिवादन पीएम मोदी कर रहे हैं. रोड शो के दौरान दोनों नेता बातचीत भी करते नजर आए. प्रधानमंत्री को हाथ हिलाता देख पेड्रो सांचेज भी हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन करते दिखे. टाटा संयंत्र तक रोड शो के दौरान रास्ते में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखने को मिले.

रोड शो के बाद प्रधानमंत्री मोदी और स्पेन सरकार के राष्ट्रपति ने संयुक्त रूप से टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) परिसर में C-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया. C-295 कार्यक्रम के तहत कुल 56 विमान हैं, जिनमें से 16 स्पेन से एयरबस द्वारा सीधे डिलीवर किए जा रहे हैं और शेष 40 भारत में बनाए जाने हैं.

Read Also : Digital Arrest: डिजिटल अरेस्ट पर लगेगी लगाम, साइबर अपराधियों पर पीएम मोदी की पैनी नजर, जानें मन की बात’ में क्या कहा

खुली जीप में सवार होकर पीएम मोदी और पेड्रो सांचेज ने किया रोड शो

पीएम मोदी और स्पेन के उनके समकक्ष पेड्रो सांचेज ने गुजरात के वडोदरा शहर में एक खुली जीप में सवार होकर एक रोडशो करने निकले. मोदी और सांचेज जब यहां ‘टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स’ केंद्र की ओर आगे बढ़े तो भारत की समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन करने वाले विभिन्न कलाकारों ने उनका जोरदार स्वागत किया. दोनों नेताओं ने एक द्विपक्षीय बैठक के लिए ऐतिहासिक लक्ष्मी विलास पैलेस जाने से पहले ‘टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स’ केंद्र का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स’ द्वारा सी-295 विमानों के निर्माण के लिए यह कॉम्प्लेक्स बनाया गया है.

40 विमानों का निर्माण किया जाएगा यहां

समझौते के तहत वडोदरा के इस परिसर में 40 विमानों का निर्माण किया जाएगा. भारत में इन 40 विमानों के निर्माण की जिम्मेदारी टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स को दी गयी है और यह परिसर भारत में सैन्य विमानों के लिए पहली निजी क्षेत्र की अंतिम असेंबली लाइन है. इसमें विमानों के निर्माण से लेकर उनके पुर्जों को जोड़ना और उनका परीक्षण शामिल होगा. साथ ही विमानों के रखरखाव की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाएगी.

पीएम मोदी ने अक्टूबर 2022 में वडोदरा अंतिम असेंबली लाइन की रखी थी नींव

टाटा के अलावा रक्षा क्षेत्र की प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयां जैसे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और भारत डायनेमिक्स के साथ ही निजी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम इस कार्यक्रम में योगदान देंगे. पीएम मोदी ने अक्टूबर 2022 में वडोदरा अंतिम असेंबली लाइन की नींव रखी थी.
(इनपुट पीटीआई)

Exit mobile version