18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी की रूस यात्रा कई मायनों में है बेहद खास, द्विपक्षीय वार्ता में पुतिन के साथ होगी इन मुद्दों पर चर्चा

PM Modi Russia Visit: 22 वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को 8 से 9 जुलाई तक मास्को में रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

PM Modi Russia Visit: सोमवार (8 जुलाई) को पीएम मोदी रूस की राजकीय यात्रा पर जाने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ और नौ जुलाई तक रूस की यात्रा पर रहेंगे.  पीएम मोदी की यह यात्रा कई मायनों में काफी अहम मानी जा रही है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी इस मुलाकात को लेकर काफी उत्साहित है. बता दें, 22 वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को 8 से 9 जुलाई तक मास्को में रहेंगे. दोनों देशों के बीच इस दौरान कई अहम मुद्दों पर बातचीत होगी. रूस के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि रूस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मॉस्को यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित है. उन्होंने कहा कि मॉस्को इस यात्रा को रूस और भारत के संबंधों के लिए अति महत्वपूर्ण मानता है.

पीएम मोदी और पुतिन के बीच होगी वार्ता
पीएम मोदी की मास्को यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी. इसके अलावा पीएम मोदी और पुतिन प्राइवेट मीटिंग भी करेंगे. भारत और रूस के बीत डेलिगेशन स्तर की भी बातचीत होगी. राष्ट्रपति पुतिन पीएम मोदी के ऑनर में लंच का आयोजन करेंगे. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को उच्च स्तरीय यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दोनों नेता आपसी संबंधों की संपूर्ण समीक्षा करेंगे. इसके अलावा क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी बातचीत होगी.

भारत रूस के बीच बढ़ा है व्यापार
बता दें, हाल के सालों में भारत और रूस के बीच व्यापारिक साझेदारी में काफी इजाफा हुआ है. भारत रूस से बड़े पैमाने पर क्रूड एनर्जी का इंपोर्ट करता है. इसका अलावा भारत रूस से रक्षा उपकरण और हथियार भी बड़े पैमाने पर खरीदता है. इसी कड़ी में  प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि रूस और भारत के बीच संबंध रणनीतिक साझेदारी के स्तर पर हैं. रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास ने की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हम एक अति महत्वपूर्ण यात्रा की उम्मीद कर रहे हैं जो रूस-भारत संबंधों के लिए बहुत अहम है.

भारतीय मूल के लोगों से भी करेंगे मुलाकात
अपने रूस दौरे में पीएम मोदी भारतीय लोगों से भी मुलाकात करने वाले हैं. पीएम मोदी की रूस यात्रा को लेकर मॉस्को में भारतीय छात्रों  का कहना है उनकी यात्रा से हम बहुत उत्साहित हैं. हम उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, इंडियन बिजनेस अलायंस, इंडियन नेशनल कल्चर सेंटर एसआईटीए के अध्यक्ष सैमी मनोज कोटवानी ने कहा कि रूसी मीडिया पीएम मोदी के दौरे को लेकर बहुत सकारात्मक रूप से कवर कर रहा है, यह रूसियों के लिए गर्व का क्षण है. चूंकि प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार सत्ता में आने के बाद पहली द्विपक्षीय यात्रा पर आ रहे हैं. रूसी इसे अपनी दोस्ती में एक और मील का पत्थर मानते हैं.

ऑस्ट्रिया भी जाएंगे पीएम मोदी
रूस के बाद पीएम मोदी ऑस्ट्रिया की यात्रा करेंगे. अपनी ऑस्ट्रिया यात्रा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत और ऑस्ट्रिया के राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने के मौके पर इस मध्य यूरोपीय देश की यात्रा करना वास्तव में सम्मान की बात है. उन्होंने उम्मीद जताई कि उनकी इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों को प्रगाढ़ करने तथा सहयोग के नये रास्ते तलाशने पर चर्चा होगी.  प्रधानमंत्री मोदी ने यह बात ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर के उस सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कही, जिसमें कहा गया है कि वह दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अगले सप्ताह वियना में स्वागत करने के लिए बहुत उत्सुक हैं. बता दें 40 से अधिक सालों में यह पहला मौका है कोई भारतीय प्रधानमंत्री ऑस्ट्रिया की यात्रा पर जा रहा है. इससे पहले साल 1982 में इंदिरा गांधी ने ऑस्ट्रिया की यात्रा की थी. 

Also Read: दिल्ली-UP से लेकर उत्तराखंड में जोरदार बारिश, असम में बाढ़, अगले पांच दिनों तक इन राज्यों में बरसात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें