Loading election data...

तुर्की और सीरिया में आए भूकंप के बाद दुनिया ने की हमारे काम की सराहना, NPDRR के तीसरे सत्र में बोले पीएम मोदी

आपदा जोखिम न्यूनीकरण मंच के तीसरे सत्र पर पीएम मोदी ने कहा कि भवनों के निर्माण और नई अधोसंरचना परियोजनाओं के लिए हमें आपदा प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए नए दिशा-निर्देशों का मसौदा तैयार करना होगा. उन्होंने कहा कि पूरे सिस्टम को ओवरहाल करने की जरूरत है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2023 6:30 PM
an image

NPDRR: प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में आपदा जोखिम न्यूनीकरण मंच के तीसरे सत्र का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमें आपदा प्रबंधन में प्रौद्योगिकी नवाचार पर ध्यान देना होगा. पीएम मोदी ने कहा कि हमें शहरी स्थानीय निकायों में आपदा प्रबंधन शासन को मजबूत करना होगा. शहरी स्थानीय निकाय आपदा आने पर ही प्रतिक्रिया देंगे, यह अब काम नहीं करेगा. हमें योजना को संस्थागत बनाना होगा और हमें स्थानीय योजना की समीक्षा करनी होगी.

आपदा जोखिम न्यूनीकरण मंच के तीसरे सत्र पर पीएम मोदी ने कहा कि भवनों के निर्माण और नई अधोसंरचना परियोजनाओं के लिए हमें आपदा प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए नए दिशा-निर्देशों का मसौदा तैयार करना होगा. उन्होंने कहा कि पूरे सिस्टम को ओवरहाल करने की जरूरत है.


Also Read: मनीष सिसोदिया को 7 दिनों की ED रिमांड, कोर्ट ने सुनाया फैसला, 21 मार्च तक टली जमानत पर सुनवाई

दुनिया ने की हमारे काम की सराहना-पीएम मोदी: तीसरे सत्र में पीएम मोदी ने कहा कि हर भारतीय के लिए यह गर्व की बात है कि तुर्की और सीरिया में आए भूकंप के बाद दुनिया ने हमारे काम की काफी सराहना की है. उन्होंने कहा कि आपदा नियोजन के बेहतर प्रबंधन के लिए पारंपरिक आवास और नगर नियोजन प्रक्रिया को भविष्य की प्रौद्योगिकी से समृद्ध किया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि भारत की आज़ादी के बाद 50 साल तक आपदा से निपटने के लिए कोई कानून नहीं था. स्थानीय अवसंरचना की प्रतिरोधी क्षमताओं का आकलन वक्त की मांग है.
भाषा इनपुट के साथ

Exit mobile version