Karnataka Chunav 2023: कर्नाटक में बोले पीएम मोदी- कांग्रेस ने मुझे 91 बार गाली दी,बाबा साहेब को भी नहीं छोड़ा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से डबल इंजन का जिक्र करते हुए कहा, राज्य और केंद्र में जब एक सरकार होती है, तो विकास के काम तेजी से होते हैं. पिछले 5 साल में कर्नाटक में विकास के काम बहुत तेज गति से हुए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 (Karnataka Assembly Election 2023) में उतर चुके हैं. अपने दो दिवसीय कर्नाटक दौरे के पहले दिन हुमनाबाद में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जहां दावा किया कि राज्य में एक फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी, वहीं उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कहा, कांग्रेस नेताओं ने मुझे 91 बार गाली दी. संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडक को भी गाली दी. उन्होंने कहा, कांग्रेस की गाली का जवाब जनता वोट से देगी. कांग्रेस ने जब भी गाली दी, जनता ने सजा दी.
डबल इंजन की सरकार में विकास का काम तेज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से डबल इंजन का जिक्र करते हुए कहा, राज्य और केंद्र में जब एक सरकार होती है, तो विकास के काम तेजी से होते हैं. पिछले 5 साल में कर्नाटक में विकास के काम बहुत तेज गति से हुए हैं. पीएम मोदी ने सभा में मौजूद लोगों को राज्य में एक बार फिर से बीजेपी सरकार बनाने की अपील की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कर्नाटक को देश में नंबर वन राज्य बनाने के लिए यहां डबल इंजन सरकार का बने रहना बहुत जरूरी है. जब केंद्र की भाजपा सरकार और राज्य की भाजपा की सरकार की डबल शक्ति लगेगी तो कर्नाटक को नंबर वन बनने से कोई नहीं रोक पाएगा.
कांग्रेस सरकार में विकास गति थम गयी
प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, कर्नाटक में जब से बीजेपी की सरकार बनी है, तब से विकास के काम हो रहे हैं. उससे पहले कांग्रेस सरकार में राज्य के विकास गति कम हो गयी थी.
I received Bidar's blessing earlier also. This election is not just for winning, it is an election to make Karnataka the number 1 state in the country. The state can only develop when its all parts are developed. This election will decide the role of the state and to make it… pic.twitter.com/QUmhum8HZD
— ANI (@ANI) April 29, 2023
कर्नाटक को देश में नंबर वन राज्य बनाने का चुनाव है : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कर्नाटक का यह चुनाव केवल 5 वर्ष के लिए सरकार बनाने मात्र का नहीं है, यह कर्नाटक को देश में नंबर वन राज्य बनाने का चुनाव है. ये विकसित भारत के लिए कर्नाटक की बड़ी भूमिका तय करने वाला चुनाव है और भारत विकसित तभी होगा जब कर्नाटक का कोना-कोना विकसित होगा.