Mann ki Baat: सावधान रहें..मास्क पहनें, पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर देशवासियों को किया अलर्ट
Mann ki Baat: मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने बढ़ते कोरोना को लेकर देश के लोगों को सतर्क किया. अपने संदेश में पीएम मोदी ने पीएम मोदी ने लोगों से मास्क लगाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि दुनिया के कई देशों में कोरोना लगातार बढ़ रहा है. पीएम मोदी ने सतर्क रहने की अपील की है.
Mann ki Baat: रविवार को पीएम मोदी ने इस साल का आखिरी मन की बात एपिसोड किया. देश के लोगों से बात करते हुए पीएम मोदी ने एक बार फिर बढ़ते कोरोना को लेकर देश के लोगों को सतर्क किया. पीएम मोदी ने लोगों से मास्क लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि दुनिया के कई देशों में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के मामले को देखते हुए आप भी सतर्क रहिए. पीएम मोदी ने लोगों को सुरक्षित और सावधान रहने की सलाह भी दी.
सावधानियों का करें पालन: मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि साल के आखिरी महीने का अंतिम सप्ताह चल रहा है. बहुत से लोग छुट्टियों के मूड में भी हैं. क्रिसमस का त्योहार भी है. ऐसे में पीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप त्योहारों का आनंद लीजिए. छुट्टियों में खूब घूमिए, लेकिन उन्होंने कहा कि थोड़ा सावधान भी रहिए. दुनिया के कई देशों में कोरोना बढ़ रहा है. इसलिए हमें मास्क और हाथ धोने जैसी सावधानियों का और ज्यादा ध्यान रखना है.
गौरतलब है कि दुनिया के कई देश एक बार फिर कोरोना विस्फोट झेल रहे हैं. चीन कोरोना विस्फोट झेल रहा है. एक दिन में 10 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या सामने आ रही है. हजारों लोग हर दिन जान गंवा रहे हैं. अमेरिका, जापान, हांगकांग समेत कई और देशों की हालत कोरोना से खस्ता हो गयी है. ऐसे में भारत में फिर से कोरोना विस्फोट न हो इसलिए अभी से सावधानी बरतनी जरूरी है.
स्वास्थ्य मंत्री ने भी किया सावधान: कोरोना को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी कहा है कि भारत में इस समय कोरोना की स्थिति सामान्य से भी कम है, लेकिन दुनिया में जैसे हालात है वो काफी चिंताजनक हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में संक्रमण के मामले न बढ़े इसको लेकर लगातार काम किया जा रहा है. सभी राज्य सरकारों को अलर्ट कर दिया गया है.
गौरतलब है कि भारत में कोरोना के आंकड़े अभी सामान्य है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 227 नये मामले सामने आये हैं. जबकि दो लोगों की कोरोना से मौत भी हो गयी है. इस समय देश में कोरोना संक्रमण के कुल 3424 मामले हैं. यानी फिलहाल भारत में कोरोना से कोई खतरा नहीं है. लेकिन अगर आने वाले समय में सावधानी नहीं बरती गई तो इसके फैसने की भी संभावना बढ़ सकती है.
भाषा इनपुट के साथ
Also Read: शत् शत् नमन… पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि, देखें तस्वीरें