Loading election data...

CoWIN ग्लोबल कॉन्क्लेव में पीएम मोदी ने कहा, कोविड ट्रेसिंग और ट्रैकिंग के लिए कोविन ऐप का तैयार किया जा रहा है ओपन सोर्स

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई में टेक्नोलॉजी अहम है. सौभाग्य से सॉफ्टवेयर एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें संसाधनों की कोई कमी नहीं है. इसलिए हमने तकनीकी रूप से संभव होते ही अपने कोविड ट्रेसिंग और ट्रैकिंग ऐप कोविन का ओपन सोर्स बना दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2021 4:14 PM

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कोविन (CoWIN) ग्लोबल कॉन्क्लेव के दौरान दुनिया के 20 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि महामारी की सफलतापूर्वक निबटने के लिए वैक्सीनेशन ही मानवता के लिए सबसे बेहतरीन उपाय है. उन्होंने कहा कि हमने भारत में वैक्सीनेशन पॉलिसी की योजना बनाते समय ही पूरी तरह से डिजिटल दृष्टिकोण अपनाने का फैसला किया.

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई में टेक्नोलॉजी अहम है. सौभाग्य से सॉफ्टवेयर एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें संसाधनों की कोई कमी नहीं है. इसलिए हमने तकनीकी रूप से संभव होते ही अपने कोविड ट्रेसिंग और ट्रैकिंग ऐप कोविन का ओपन सोर्स बना दिया.

पीएम मोदी ने महामारी के दौरान बीमारी में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवदेना और श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि दुनिया के सभी देशों ने अपने लोगों को खोया है. हमारी संवेदना उन सभी के साथ जुड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि पिछले 100 सालों के दौरान ऐसी को महामारी नहीं देखी गई. उन्होंने कहा कि इस महामारी के अनुभव से पता चलता है कि कोई भी देश चाहे कितना ही ताकतवर क्यों न हो, वैश्विक समुदाय से अलग रहकर ऐसी चुनौती का सामना नहीं कर सकता.

उन्होंने कहा कि भारतीय सभ्यता पूरे विश्व को अपना परिवार मानती है. इस महामारी ने कई लोगों को इस दर्शन के मौलिक सत्य का एहसास कराया है. इसलिए कोरोना टीकाकरण के लिए हमारा प्रौद्योगिकी मंच (जिसे हम CoWIN कहते हैं) को ओपन सोर्स बनाने के लिए तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि महामारी से सफलतापूर्वक निबटने के लिए टीकाकरण मानवता के लिए सबसे अच्छी उम्मीद है. हमने भारत में अपनी वैक्सीनेशन पॉलिसी की योजना बनाते समय पूरी तरह से डिजिटल दृष्टिकोण अपनाने का फैसला किया.

Also Read: भारत का CoWin अब बन गया ग्लोबल, दुनिया भर के 50 से अधिक देशों को फ्री में इसकी तकनीक देगी मोदी सरकार

Posted by : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version