MP में बोले पीएम मोदी- विपक्षी नेताओं ने भी माना, ‘2024 में 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मध्य प्रदेश में विधानसभा के नतीजों से आप पहले ही बता चुके हैं कि लोकसभा के लिए आपका मूड क्या रहने वाला है...इसलिए इस बार विपक्ष के बड़े-बड़े नेता पहले से ही कहने लगे हैं- 2024 में 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार.

By ArbindKumar Mishra | February 11, 2024 4:49 PM
an image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के झाबुआ का दौरा किया और राज्य के लिए 7,550 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस को सिर्फ चुनाव के समय ही गांव, गरीब और किसान याद आते हैं.

विपक्ष ने भी माना, अबकी बार 400 पार : प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मध्य प्रदेश में विधानसभा के नतीजों से आप पहले ही बता चुके हैं कि लोकसभा के लिए आपका मूड क्या रहने वाला है…इसलिए इस बार विपक्ष के बड़े-बड़े नेता पहले से ही कहने लगे हैं- 2024 में 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार. प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का ‘कमल’ चिह्न 370 से ज्यादा सीट जीतेगा.

पीएम मोदी ने आदिवासी समुदाय के लोगों को किया संबोधित

प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में आदिवासी समुदाय के लोगों की एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. कुछ ही महीनों में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इस साल प्रधानमंत्री मोदी की मध्य प्रदेश की यह पहली यात्रा है. उन्होंने कहा, हमने वोट के लिए नहीं, बल्कि आदिवासियों के स्वास्थ्य को लेकर सिकल सेल एनीमिया के खिलाफ अभियान शुरू किया है.

Also Read: मनमोहन सिंह फेयरवेल: नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम की जमकर की तारीफ, कहा- कभी छींटाकशी हो जाती है लेकिन..

लूट और फूट कांग्रेस का ऑक्सीजन है : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार आदिवासियों के हितों के लिए काम कर रही है, जबकि विपक्षी कांग्रेस को सिर्फ चुनाव के समय ही गांव, गरीब और किसान याद आते हैं. उन्होंने कहा, कांग्रेस को केवल चुनाव के समय ही गांव, गरीब और किसान याद आते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कांग्रेस जब सत्ता में रहती है तो लोगों को लूटने का काम करती है और जब सत्ता से बाहर होती है तो लोगों को लड़वाने का काम करती है. उन्होंने कहा, लूट और फूट कांग्रेस का ऑक्सीजन है.

Also Read: नरेंद्र मोदी ने बिहार के दोनों डिप्टी सीएम को दिये राजनीति के टिप्स, सम्राट विजय ने दिया सुशासन का भरोसा

झाबुआ जितना मध्य प्रदेश से जुड़ा है उतना ही गुजरात से भी : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, झाबुआ जितना मध्य प्रदेश से जुड़ा है उतना ही गुजरात से भी जुड़ा है. झाबुआ और इस पूरे इलाके की गुजरात से केवल सीमा ही नहीं लगती बल्कि दोनों तरफ के लोगों के दिल भी मजबूती से जुड़े हुए हैं…गुजरात में रहते हुए मुझे यहां के जनजीवन से, यहां की परंपराओं से करीब से जुड़ने का अवसर मिला.

झाबुआ में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने नहीं, बल्कि आपका सेवक बनकर आया हूं : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं झाबुआ में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने नहीं, बल्कि आपका सेवक बनकर आया हूं. हमारी डबल इंजन सरकार मध्य प्रदेश में दोगुनी गति से काम कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने मतदाताओं से भाजपा को 370 लोकसभा सीट जीतने के लिए पिछले चुनाव की तुलना में प्रत्येक बूथ पर 370 अतिरिक्त वोट सुनिश्चित करने को कहा.

पीएम मोदी बोले- हमारे लिए जनजातीय समाज वोट बैंक नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारे लिए जनजातीय समाज वोट बैंक नहीं है, हमारे लिए तो जनजातीय समाज हमारे देश का गौरव है. कांग्रेस ने इतने वर्षों में 100 ही एकलव्य स्कूल खोले थे, जबकि बीजेपी की सरकार ने अपने 10 साल में ही इससे चार गुना ज्यादा एकलव्य स्कूल खोल दिए हैं. एक भी आदिवासी बच्चा शिक्षा के अभाव में पीछे रह जाए, ये मोदी को मंजूर नहीं है.

Exit mobile version