गुजरात चुनाव 2022: पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने सिर्फ नारेबाजी की, वादे किए और लोगों को गुमराह किया
Gujarat Election 2022: पीएम मोदी ने बोदेली नगर में एक रैली को संबोधित करने के दौरान कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के शासन में वास्तव में गरीबी बढ़ी थी.
Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को छोटा उदयपुर जिले के बोदेली नगर में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
कांग्रेस की सरकारों के दौरान बढ़ी गरीबी: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबी उन्मूलन को लेकर पिछली कांग्रेस सरकारों के दावों पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि इस सबसे पुरानी पार्टी के शासन में वास्तव में गरीबी बढ़ी थी, क्योंकि इसने केवल नारे लगाए और कोई ठोस काम करने के बजाय देश को गुमराह किया. पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि दशकों से कांग्रेस एक ही बात कहती आ रही है, गरीबी हटाओ. लोगों ने आपको वह करने की ताकत दी थी. लेकिन, आप लोगों से गरीबी हटाने के लिए कह रहे थे. उन्होंने सिर्फ नारेबाजी की, वादे किए और लोगों को गुमराह किया. यही कारण था कि वास्तव में कांग्रेस की सरकारों के दौरान गरीबी बढ़ी.
गरीब नहीं खोल सकते थे अपने बैंक खाते
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली पिछली सरकार की नीतियों के कारण, गरीब नागरिक अर्थव्यवस्था में सक्रिय भूमिका नहीं निभा सके. उन्होंने कहा कि हालांकि कांग्रेस के शासन में बैंकों का राष्ट्रीयकरण हो गया था. लेकिन, गरीब अपने बैंक खाते नहीं खोल सकते थे. प्रधानमंत्री ने दावा किया कि कांग्रेस ने अपनी सरकार के दौरान गरीब लोगों, आदिवासियों और अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और औद्योगिक क्षेत्र में प्राथमिकता नहीं दी.
आदिवासी महिला को भारत का राष्ट्रपति नहीं बनाना चाहते थे कांग्रेसी
आदिवासी नेता द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति चुने जाने का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी एक आदिवासी महिला के देश के शीर्ष संवैधानिक पद पर आसीन होने के पक्ष में नहीं थी. इसी कारण उसने अपना प्रत्याशी खड़ा किया. वे किसी आदिवासी महिला को भारत का राष्ट्रपति नहीं बनाना चाहते थे. इसलिए उन्होंने उनके खिलाफ उम्मीदवार खड़ा किया. नहीं तो, वह सर्वसम्मति से चुनी गई होतीं.