कैसे बीते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ध्यान साधना के 24 घंटे, खरगे ने बताया नौटंकी

Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर कन्याकुमारी पहुंचे हैं. यहां पीएम मोदी ध्यान साधना कर रहे हैं. आज यानी शुक्रवार को उनके ध्यान साधना का दूसरा दिन है. पीएम मोदी की ध्यान साधना 1 जून को खत्म होगी.

By Pritish Sahay | May 31, 2024 6:02 PM

PM Modi: लोकसभा चुनाव का प्रचार अभियान खत्म होने के बाद पीएम मोदी तमिलनाडु के कन्याकुमारी में 45 घंटे की मौन साधना में लीन हैं. आज यानी शुक्रवार को उनके ध्यान साधना का दूसरा दिन है. पीएम ने सूर्य को अर्घ्य देकर अपनी साधना की शुरूआत की. गौरतलब है कि पीएम मोदी की यह साधना 1 जून की शाम को खत्म होगी. इससे पहले साल 2014 और 2019 का चुनाव खत्म होने के बाद भी पीएम मोदी ध्यान साधना में गये थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में प्रतापगढ़ में ध्यान लगाया था जबकि, 2019 लोकसभा चुनाव में प्रचार के बाद उन्होंने केदारनाथ गुफा में इसी तरह ध्यान लगाया था. वहीं, विपक्ष ने इसे बीजेपी का चुनावी हथकंडा बताया है और चुनाव आयोग से इसकी मीडिया कवरेज पर रोक लगाने की मांग भी की थी. वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी के ध्यान को नौटंकी कहा है.

पीएम मोदी ध्यान लगाते हुए, फोटो-पीटीआई

पीएम मोदी ने दिया विवेकानंद रॉक मेमोरियल में सूर्य अर्घ्य
गौरतलब है कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को विवेकानंद रॉक मेमोरियल में सूर्योदय के दौरान सूर्य अर्घ्य दिया. प्रधानमंत्री ने हाथ जोड़कर प्रणाम करने के बाद सूर्य अर्घ्य दिया. सूर्य अर्घ्य आध्यात्मिक अभ्यास से जुड़ी एक परंपरा है, जिसमें भगवान सूर्य को जल अर्पित कर उन्हें नमन किया जाता है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक संक्षिप्त वीडियो पोस्ट किया, जिसमें प्रधानमंत्री एक लोटे से समुद्र में सूर्य को जल अर्पित करते और माला जपते नजर आ रहे हैं. पार्टी ने पोस्ट में कहा कि सूर्योदय, सूर्य अर्घ्य, आध्यात्मिकता. बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री मोदी की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीजिया में पोस्ट की गई है. जिसमें वह भगवा कुर्ता, शॉल और धोती पहने हुए ध्यान मंडपम में ध्यान में लीन दिखाई दे रहे हैं.

कैसे बीते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ध्यान साधना के 24 घंटे, खरगे ने बताया नौटंकी 4

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी तिरुवनंतपुरम से हेलीकॉप्टर के जरिये यहां पहुंचे. इसके बाद पीएम मोदी ने भगवती अम्मन मंदिर में पूजा की और वाव से रॉक मेमोरियल पहुंचकर ध्यान लगाना शुरू किया. प्रधानमंत्री की ध्यान साधना एक जून तक चलेगी. धोती और सफेद शॉल ओढ़े मोदी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और गर्भगृह की परिक्रमा की. पुजारियों ने एक विशेष आरती की और उन्हें मंदिर का प्रसाद दिया गया जिसमें एक शॉल और मंदिर के देवता की फ्रेमयुक्त तस्वीर शामिल थी. बाद में, वह राज्य सरकार के जहाजरानी निगम द्वारा संचालित नौका सेवा के जरिये रॉक मेमोरियल पहुंचे और ‘ध्यान मंडपम’ में ध्यान लगाना शुरू किया.

कन्याकुमारी में 45 घंटा बिताएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी कन्याकुमारी में 45 घंटे बिताएंगे. वहीं पीएम मोदी की ध्यान साधना को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. करीब 2000 जवानों को पूरे परिसर में तैनात किया गया है. बता दें. विवेकानंद के नाम पर बना यह स्मारक समुद्र के मध्य में स्थित है. लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार अभियान के समापन के बाद मोदी स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाए गए स्मारक रॉक मेमोरियल में ध्यान लगा रहे हैं. भाषा इनपुट के साथ

कन्याकुमारी में 45 घंटा बिताएंगे पीएम मोदी, फोटो- पीटीआई

Also Read: Weather Forecast: दिल्ली से लेकर झारखंड तक हाहाकार, भीषण गर्मी से कई लोगों की मौत, हिट वेव को लेकर IMD का अलर्ट

Next Article

Exit mobile version