PM मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मामले में SC का आया फैसला, कहा- SSP जरूरी कार्रवाई करने में विफल रही…

पंजाब में पीएम मोदी के सुरक्षा में हुई चूक मामले में सुप्रीप कोर्ट ने सुनवाई की है. उन्होंने कहा, फिरोजापुर एसएसपी पर्याप्त समय और बल उपलब्ध होने के बावजूद अपने कर्तव्य और वृद्धि मार्ग का निर्वहन करने में विफल रहे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2022 12:51 PM
an image

पंजाब के फिरोजपुर में जनवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान सुरक्षा चूक में सुप्रीम कोर्ट ने कहा गया है कि तत्कालीन जिला वरिष्ठ अधीक्षक (एसएसपी), हरदीप भान, ‘पर्याप्त समय और बल उपलब्ध होने के बावजूद अपने कर्तव्य और वृद्धि मार्ग का निर्वहन करने में विफल रहे’. शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा​समिति की ओर से पेश की गई रिपोर्ट केंद्र और पंजाब दोनों सरकारों को भेजी जाएगी. मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना की अध्यक्षता वाली पीठ ने मामले को बंद करने की घोषणा की.

फिरोजाबाद SSP जरूरी कार्रवाई करने में विफल रही

उच्चतम न्यायालय ने कहा कि वह शीर्ष अदालत की पूर्व न्यायाधीश इंदु मल्होत्रा की अगुवाई वाली पांच सदस्यीय समिति की रिपोर्ट को उचित कार्रवाई के लिए केंद्र के पास भेजेगा. प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण की अगुवाई वाली पीठ ने समिति की रिपोर्ट को पढ़ते हुए कहा, ”फिरोजपुर के एसएसपी कानून-व्यवस्था बनाए रखने के अपने कर्तव्य का निर्वहन करने में विफल रहे. पर्याप्त बल उपलब्ध होने के बावजूद और प्रधानमंत्री के मार्ग पर प्रवेश की सूचना दो घंटे पहले देने के बावजूद वह ऐसा करने में विफल रहे.” इस पीठ में न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति हिमा कोहली भी हैं.

ये है पूरा मामला

बता दें कि बीते पांच जनवरी को फिरोजपुर में प्रदर्शनकारियों की नाकेबंदी के कारण प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाईओवर पर फंस गया था, 15-20 मिनट तक मोदी फ्लाईओवर पर फंसे रहे. जिसके बाद वह एक रैली समेत किसी भी कार्यक्रम में शिरकत किए बिना बठिंडा एयरपोर्ट लौट आए थे. इस घटना के कारण भाजपा और कांग्रेस के बीच भारी लड़ाई हुई, जिसमें दोनों पक्ष आरोप-प्रत्यारोप में शामिल थे.

Also Read: पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक! चॉपर उड़ान मार्ग में छोड़े काले गुब्बारे, कांग्रेस कार्यकर्ता हिरासत में
पीएम मोदी ने कहा था- CM को थैंक्स कहना

बठिंडा एयरपोर्ट से लौटते हुए पीएम मोदी ने वहां के अधिकारियों से कहा कि अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया. यह जानकारी एएनआई न्यूज एजेंसी को एयरपोर्ट के अधिकारियों ने दी. भाजपा प्रमुख ने कहा, मामला तब और गंभीर हो जाता है जब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी टेलीफोन पर बात करने या मामले का समाधान करने को भी तैयार नहीं हुए. पंजाब की सरकार का यह रवैया लोकतांत्रिक सिद्धांतों में विश्वास करने वाले सभी लोगों को टीस देने वाला है.

Exit mobile version