Loading election data...

PM Modi ने सेमीकॉन एक्सपो में कहा- आज भारत का इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर 150 अरब डॉलर 

PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में सेमीकॉन एक्सपो 2024 का उद्घाटन किया और इस अवसर पर संबोधन दिया.

By Aman Kumar Pandey | September 11, 2024 2:55 PM
an image

PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में सेमीकॉन एक्सपो 2024 का उद्घाटन किया और इस अवसर पर संबोधन दिया. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का आठवां देश है जो सेमीकंडक्टर के लिए ऐसा आयोजन कर रहा है और वर्तमान समय में भारत में निवेश करने का सही मौका है. उन्होंने कहा कि जब चुनौतियां हों, तो भारत पर भरोसा किया जा सकता है क्योंकि भारत इंटीग्रेटेड सर्विस प्रदान करता है.

पीएम मोदी ने बताया कि सरकार 85 तकनीशियनों और इंजीनियरों को सेमीकंडक्टर के विशेषज्ञ के रूप में तैयार कर रही है. उन्होंने कहा कि यह केवल एक चिप की बात नहीं है, बल्कि लाखों आकांक्षाओं की बात है. UPI से लेकर डिजिलॉकर और डिजियात्रा तक की सभी सुविधाएं चिप की वजह से संभव हैं.

भारत का इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर 150 अरब डॉलर- PM Modi

इंडिया एक्सपो मार्ट में SEMICON India 2024 के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ”आज भारत का इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर 150 अरब डॉलर से ज्यादा का हो गया है, अब हमारा लक्ष्य और बढ़ गया है. दशक के अंत तक हम अपने इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर को 500 अरब डॉलर तक पहुंचाना चाहते हैं, इससे भारत के युवाओं के लिए करीब 60 लाख नौकरियां पैदा होंगी.”

PM Modi ने और क्या कहा?

पीएम मोदी ने कहा, “आज भारत का मंत्र भारत में उत्पादित चिप्स की संख्या में वृद्धि करना है. इसलिए, सेमीकंडक्टर विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए, हमने कई कदम उठाए हैं. भारत में सेमीकंडक्टर विनिर्माण सुविधा के लिए 50% सहायता, भारत सरकार दे रही है. भारत की नीतियों के कारण, भारत में 1.5 ट्रिलियन रुपये से अधिक का निवेश हुआ है.”

Exit mobile version